राजस्थान:सीएम गहलोत के भाई पर ED का शिकंजा, समन भेजकर 24 घंटे में पेश होने का आदेश
Advertisement
trendingNow1719796

राजस्थान:सीएम गहलोत के भाई पर ED का शिकंजा, समन भेजकर 24 घंटे में पेश होने का आदेश

राजस्थान में एक तरफ राजनीतिक उठापटक और सत्ता संग्राम छिड़ा हुआ है और दूसरी तरफ भ्रष्टाचार के दोषियों पर कार्रवाई भी जारी है. ED ने अशोक गहलोत के भाई को समन भेजकर 24 घंटे में पेश होने को कहा है.

 

राजस्थान:सीएम गहलोत के भाई पर ED का शिकंजा, समन भेजकर 24 घंटे में पेश होने का आदेश

जयपुर: राजस्थान में राजनीतिक उठापटक चरम पर है. विधायकों को अपने पाले में लाने की जद्दोजहद जारी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच शह मात का खेल जारी है. विधानसभा सत्र बुलाकर अशोक गहलोत बागी विधायकों पर कार्रवाई करने की रणनीति बना रहे हैं.

  1. सीएम गहलोत के भाई पर ED का शिकंजा
  2. अग्रसेन गहलोत को ED ने भेजा समन
  3. उर्वरक घोटाले में संदिग्ध आरोपी हैं सीएम गहलोत के भाई

सीएम गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत को ED ने भेजा समन

आपको बता दें कि सत्ता संघर्ष में उलझे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बड़े भाई अग्रसेन गहलोत को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन भेजा है. इसी कड़ी में अब अग्रसेन गहलोत को 24 घंटे में ईडी के सामने पेश होना होगा. अशोक गहलोत के भाई को मनी लांड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए समन किया है.

क्लिक करें- अम्बाला पहुंचेंगे राफेल लड़ाकू विमान, एयरबेस पर मौजूद रहेंगे वायुसेना प्रमुख

उर्वरक घोटाले में संदिग्ध आरोपी हैं सीएम गहलोत के भाई

अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत राजस्थान के चर्चित उर्वरक घोटाले में आरोपी हैं. पूरा मामला उर्वरक निर्यात के दौरान हुई कथित वित्तीय अनियमितता से जुड़ा है. प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि अग्रसेन गहलोत को मनी लांड्रिंग निरोधक कानून (पीएमएलए) PMLA के तहत बुधवार को दिल्ली में जांच अधिकारी के सामने बयान देने के लिए पेश होना होगा.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने 22 जुलाई को मनी लांड्रिंग के तहत दर्ज केस में अग्रसेन गहलोत के जोधपुर और कुछ अन्य जगहों पर स्थित परिसरों पर छापेमारी की थी और कई महत्वपूर्ण जानकारियां इकट्ठा की थी.

Trending news