Advertisement
trendingPhotos2544208
photoDetails1hindi

PHOTOS: पति-पत्नी बनें नागा चैतन्या और शोभिता धुलिपाला, कांजीवरम साड़ी में खूब खिलीं नई नवेली दुल्हन, ससुर नागार्जुन ने उड़ेला प्यार

Naga Chaitanya Sobhita Dhulipala Wedding PHOTOS: शोभिता धुलिपाला सात जन्मों के लिए नागा चैतन्या की दुल्हनिया बन गई हैं. इन दोनों की वेडिंग तस्वीरों को ससुर और एक्टर नागार्जुन ने एक्स पर शेयर किया. साथ ही नई बहू का वेलकम खूबसूरत शब्दों के साथ किया. चलिए आपको इन दोनों की शादी की फोटोज दिखाते हैं जिस पर हर किसी की नजरें अटक रही हैं. 

एक दूजे के हुए नागा-शोभिता

1/5
एक दूजे के हुए नागा-शोभिता

इस फोटो में नागार्जुन अपने बेटा और बहू के साथ पोज देते हुए नजर आए रहे हैं. नागा धोती कुर्ता पहने हैं तो वहीं, बहुरानी शोभिता कांजीवरम साड़ी में बेहद सुंदर लग रही हैं. शादी की इन अमेजिंग फोटोज को शेयर करते हुए नागार्जुन ने अपने बेटा और बहू को दुनिया भर की दुआएं दी हैं.

नागार्जुन ने उड़ेला प्यार

2/5
नागार्जुन ने उड़ेला प्यार

नागार्जुन ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- 'शोभिता और नागा को एक साथ इस खूबसूरत अध्याय की शुरुआत करते देखना मेरे लिए एक स्पेशल और इमोशनल क्षण रहा. मेरी प्यारे बेटे को बधाई, और प्रिय शोभिता का परिवार में स्वागत है. आप पहले ही हमारे जीवन में बहुत सारी खुशियां ला चुकी हैं.'

बहू का किया वेलकम

3/5
बहू का किया वेलकम

'यह उत्सव और भी खास रहा क्योंकि यह एएनआर गरू की प्रतिमा के सामने हुआ. जिसे उनके शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में स्थापित किया गया था. ऐसा महसूस होता है मानो इस सफर के हर कदम पर उनका प्यार और मार्गदर्शन हमारे साथ मौजूद रहा. मैं आज हम पर मिले अनगिनत आशीर्वादों को कृतज्ञतापूर्वक धन्यवाद देता हूं.' 

ये सितारे हुए शामिल

4/5
ये सितारे हुए शामिल

इस शादी में साउथ के तमाम बड़े चेहरे शामिल हुए थे. जिसमें चिरंजीवी, पीवी सिंधू, अक्किनी, दग्गुबाती परिवार, एनटीआर, उपासना, राम चरण, महेश बाबू और उनकी वाइफ नम्रता शिरोडकर शामिल हुई थीं. आपको बता दें, ये शादी हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित अन्नपूर्णा स्टूडियो में हुई. 

फैैंस दे रहे बधाई

5/5
फैैंस दे रहे बधाई

शादी की इन तस्वीरों में नागा और शोभिता कई रस्में करते दिखाई दिए. नागार्जुन ने इन तस्वीरों को जैसे ही शेयर किया तो फैंस इन दोनों को जिंदगी के नए सफर की बधाई से कमेंट सेक्शन भर गया.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़