राजनीति में रहना है तो चमड़ी गैंडे जैसी मोटी होनी चाहिए! माननीयों को सुप्रीम कोर्ट की नसीहत
Advertisement
trendingNow12544123

राजनीति में रहना है तो चमड़ी गैंडे जैसी मोटी होनी चाहिए! माननीयों को सुप्रीम कोर्ट की नसीहत

Supreme Court News: केंद्रीय मंत्री एल.मुरुगन की मानहानि की याचिका पर सुनवाई करते हुए SC जज ने टिप्पणी की कि आजकल कहा जा रहा है कि 'अगर आपको राजनीति में रहना है तो आपकी चमड़ी गैंडे जैसी मोटी होनी चाहिए.'

राजनीति में रहना है तो चमड़ी गैंडे जैसी मोटी होनी चाहिए! माननीयों को सुप्रीम कोर्ट की नसीहत

Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि किसी व्यक्ति को राजनीति में प्रवेश करने पर सभी तरह की अवांछित और अनावश्यक टिप्पणियों के लिए तैयार रहना चाहिए. SC ने केंद्रीय मंत्री एल.मुरुगन की मानहानि की याचिका पर बुधवार को सुनवाई करते हुए यह टिप्पणी की. जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ ने कहा कि राजनीति में रहने के लिए चमड़ी गैंडे जैसी मोटी होनी चाहिए.

पूरा मामला क्या है?

दिसंबर, 2020 में एक संवाददाता सम्मेलन में कथित मानहानि करने वाले बयानों के खिलाफ चेन्नई स्थित मुरासोली ट्रस्ट ने मुरुगन के खिलाफ आपराधिक मानहानि की शिकायत दर्ज कराई थी. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री मुरुगन ने मद्रास उच्च न्यायालय के पांच सितंबर, 2023 के आदेश को चुनौती देते हुए शीर्ष अदालत का रुख किया, जिसमें मानहानि की कार्यवाही को रद्द करने से इनकार कर दिया गया था. शीर्ष अदालत ने मामले पर सुनवाई करते हुए सितंबर 2023 में मुरुगन के खिलाफ आपराधिक मानहानि के मामले में कार्यवाही पर रोक लगा दी थी. 

'राजनीति में एंट्री की है तो....'

जस्टिस गवई और जस्टिस विश्वनाथन की पीठ के समक्ष बुधवार को यह मामला सुनवाई के लिए आया. पीठ ने मुरुगन के वकील से पूछा, 'क्या आप यह बयान देने को तैयार हैं कि आपकी मानहानि करने की कोई मंशा नहीं थी?' ट्रस्ट की ओर से पेश वकील ने कहा कि पद पर आसीन व्यक्ति को जवाबदेह होना चाहिए. पीठ ने कहा, 'जब आप राजनीति में प्रवेश करते हैं, तो आपको सभी प्रकार की अवांछित, अनावश्यक टिप्पणी के लिए तैयार रहना चाहिए.'

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के सामने ऐसा क्या मामला आया, सीजेआई खन्ना को कहना पड़ा- मैं सुनवाई नहीं कर सकता

ट्रस्ट की ओर से पेश वकील ने कहा कि वे राजनीति में शामिल नहीं हैं. पीठ ने ट्रस्ट के वकील से कहा, 'वह (याचिकाकर्ता) यह बयान दे रहे हैं कि उनका इरादा आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था.' वकील ने निर्देश प्राप्त करने के लिए गुरुवार तक का समय मांगा. जस्टिस गवई ने कहा, 'उन्हें जनता के सामने लड़ाई लड़नी चाहिए. आजकल महाराष्ट्र में कहा जा रहा है कि अगर आपको राजनीति में रहना है तो आपकी चमड़ी गैंडे जैसी मोटी होनी चाहिए.'

यह भी देखें: हमने जमानत दी और अगले दिन आप मंत्री बन गए? तमिलनाडु कैबिनेट में वापसी पर सेंथिल बालाजी को सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया

पीठ ने मामले की अगली सुनवाई पांच दिसंबर तक के लिए टाल दी. शीर्ष अदालत ने सितंबर 2023 में मुरुगन के खिलाफ चेन्नई की एक विशेष अदालत में लंबित कार्यवाही पर रोक लगा दी थी और उनकी याचिका पर मुरासोली ट्रस्ट से जवाब तलब किया था. (भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news