राजस्थान के सियासी उठापटक पर पहली दफा बोलीं पूर्व सीएम, कांग्रेस को सुनाई खरी-खरी
Advertisement
trendingNow1713694

राजस्थान के सियासी उठापटक पर पहली दफा बोलीं पूर्व सीएम, कांग्रेस को सुनाई खरी-खरी

पूर्व सीएम ने जब मुंह खोला तो हर एक पक्ष-पहलू पर बोला, शुरुआत उन्होंने की कांग्रेस के अंदरूनी कलह से. कहा कि कांग्रेस अपने खुद के अस्तित्व को नहीं संभाल पा रही है और भाजपा नेताओं पर विधायकों को खरीदने का आरोप मढ़ने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कोरोना संकट का हवाला भी दिया. 

राजस्थान के सियासी उठापटक पर पहली दफा बोलीं पूर्व सीएम, कांग्रेस को सुनाई खरी-खरी

जयपुरः राजस्थान में चल रहे सियासी संग्राम में अभी तक जिस वीर की कमी थी उन्होंने भी रणभूमि में एंट्री ले ली है. यह कोई और नहीं बल्कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया हैं. उन्होंने शनिवार को इस पूरे सियासी खींचतान को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने एक बयान में कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राजस्थान की जनता को कांग्रेस की अंदरूनी कलह की कीमत चुकानी पड़ रही है. कांग्रेस पूरा दोष भाजपा पर मढ़ने की कोशिश कर रही है.

  1. कोरोना संकट के बीच कांग्रेस की आपसी कलह से जनता को उठाना पड़ रहा नुकसानः पूर्व सीएम
  2. कहा- प्रदेश में बिजली समस्या, बढ़ रहे हैं अपराध और कोरोना मरीज

कांग्रेस पर बरसीं
पूर्व सीएम ने जब मुंह खोला तो हर एक पक्ष-पहलू पर बोला, शुरुआत उन्होंने की कांग्रेस के अंदरूनी कलह से. कहा कि कांग्रेस अपने खुद के अस्तित्व को नहीं संभाल पा रही है और भाजपा नेताओं पर विधायकों को खरीदने का आरोप मढ़ने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कोरोना संकट का हवाला भी दिया. 

गिनाईं प्रदेश की समस्याएं
कहा कि जब हमारे प्रदेश राजस्थान में कोरोना 500 से अधिक लोगों की जान ले चुका है. लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. किसान टिड्डियों से परेशान है और उनकी मेहनत टिड्डियां चट कर जा रही हैं. ऐसे समय राज्य की सरकार और जिम्मेदार लोग सियासी संकट पैदा कर रहे हैं. 

भाजपा पर मढ़े रहे गलत आरोप
उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब प्रदेश में बिजली समस्या चरम पर है और ये तो केवल मैं कुछ ही समस्याएं बता रही हूं. लेकिन इन कठिन समयों में कांग्रेस, भाजपा और भाजपा नेतृत्व पर दोष लगाने का प्रयास कर रही है. सरकार के लिए सिर्फ और सिर्फ जनता का हित सर्वोपरि होना चाहिए.  कभी तो जनता के बारे में सोचिए.

दुविधा में गहलोत-करीबियों को बचाएं या सरकार, आयकर विभाग ने भेजे समन

राजस्थान फोन टैपिंग: भाजपा ने अशोक गहलोत को घेरा, सीबीआई जांच की मांग की

Trending news