MPPEB Recruitment 2023: एमपीपीईबी ने ग्रुप 4 के तहत भर्ती निकाली है. इस भर्ती के माध्यम से सहायक ग्रेड-3, स्टेनोटाइपिस्ट, टाइपिस्ट और अन्य रिक्त पदों पर भर्ती होनी है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है.
Trending Photos
MPPEB Group 4 Recruitment 2023: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है. दरअसल, मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने एक जॉब नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके मुताबिक बोर्ड ने ग्रुप-4 के तहत भर्तियां निकाली है. इच्छुक कैंडिडेट्स इन पदों के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
MPPEB Group 4 Recruitment 2023: आवेदन की लास्ट डेट
इन पदों पर आवेदन के लिए आखिरी तारीख 20 मार्च 2023 तक निर्धारित की गई है.
MPPEB Group 4 Recruitment 2023: वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 3047 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इन पदों में सहायक ग्रेड -3 के 1982 पद, स्टेनोटाइपिस्ट और अन्य 649 कुल पदों पर भर्ती की जाएगी.
MPPEB Group 4 Recruitment 2023: आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
सहायक ग्रेड-3, स्टेनोटाइपिस्ट, टाइपिस्ट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, आईटी ऑपरेटर के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में डिग्री/डिप्लोमा होना जरूरी है.
MPPEB Group 4 Recruitment 2023: आयु सीमा
मध्य प्रदेश में निकली ग्रुप 4 भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2023 को न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 40 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, एससी,एसटी, ओबीसी और सभी वर्गों की महिलाओं को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी गई है.
MPPEB Group 4 Recruitment 2023: परीक्षा की तारीख
एमपीपीईबी ग्रुप 4 भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 2 जुलाई 2023 को किया जाएगा. परीक्षा सुबह 9.00 से 11.00 बजे और दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी.
MPPEB Group 4 Recruitment 2023: एप्लीकेशन फीस
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये भुगतान करना होगा. जबकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 250 रुपये का शुल्क निर्धारित है.
नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें
भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं