दोबारा नहीं करेंगे अंडे को उबालकर पानी फेंकने की गलती, फायदा जान खुश हो जाएगा दिल
Advertisement
trendingNow12612714

दोबारा नहीं करेंगे अंडे को उबालकर पानी फेंकने की गलती, फायदा जान खुश हो जाएगा दिल

Reuse Of Boiled Egg Water: अंडे को उबालने के बाद पानी को फेंकने की गलती ज्यादातर लोग करते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी यह पानी आपके गार्डन के लिए बहुत फायदेमंद होता है.

दोबारा नहीं करेंगे अंडे को उबालकर पानी फेंकने की गलती, फायदा जान खुश हो जाएगा दिल

ठंड के दिनों में दो चीजें बहुत कॉमन है, पहला अंडे का सेवन और दूसरा पेड़-पौधों को मुर्झाना. ऐसे में यदि आपको ये जबरदस्त गार्डनिंग हैक पता हो तो आपके प्लांट्स बिल्कुल फ्रेश और हरे भरे बने रहेंगे. ज्यादातर लोग शरीर को गर्म रखने के लिए अंडे को उबालकर खाते हैं. इसके साथ बचे हुए पानी को फेंकने की गलती भी कर बैठते हैं.

इस बचे हुए पानी ऐसे पोषक तत्व होते हैं जो प्लांट्स के लिए बहुत फायदेमंद साबित होते हैं. दरअसल, उबालने के दौरान, अंडे के छिलके पानी में कैल्शियम छोड़ते हैं, जिससे एक नेचुरल, इफेक्टिव खाद तैयार होता है जो बिना किसी केमिकल के पौधों को पोषण देता है.

इंडोर प्लांट्स भी रहेंगे हरे-भरे

अंडे के छिलकों से मिलने वाला कैल्शियम मिट्टी के pH को संतुलित करने में मदद करता है. यह टमाटर और मिर्च जैसे कैल्शियम एब्जॉर्ब करने वाले पौधों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है. इसे इनडोर प्लांट्स को हरा भरा रखने के लिए भी यूज कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- घर के गार्डन को सब्जियों के छिलके से रखें हरा-भरा, ऐसे तैयार करें सबसे ताकतवर फर्टिलाइजर

 

इस्तेमाल का तरीका

इस पानी को पौधों की ग्रोथ के लिए इस्तेमाल करने से पहले इसे अच्छी तरह से ठंडा कर लें. फिर इसे स्प्रे बोतल में भरकर पौधों की जड़ों में छिड़कें. 

इन बातों को भी याद रखें

ठंड के दिनों में पौधों को कम मात्रा में पानी और अधिक मात्रा में धूप की आवश्यकता होती है. ऐसे में यदि आपने अपने घर में इंडोर प्लांट्स लगा रखे हैं, तो इनकी ग्रोथ को प्रमोट करने के लिए रोजाना इन्हें धूप दिखाएं.

इसे भी पढ़ें- 1 इंच भी नहीं बढ़ रहा घर के गार्डन में लगा ऐलोवेरा, जानें कहां हो रही गलती

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. 

Trending news