Guess This Bollywood Flop Actor: बॉलीवुड में कई स्टारकिड ऐसे हैं जो आते ही हिट हो गए. लेकिन कुछ ऐसे हैं जो सालों से फिल्म इंडस्ट्री में तो रहे लेकिन वो पहचान नहीं बना सके जो उनके परिवार ने हिंदी सिनेमाजगत में बनाई थी. आज हम आपको बॉलीवुड के उस परिवार के बेटे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने इंडस्ट्री में 20 साल गुजार दिए. लेकिन इन 20 सालों में ये उस मुकाम को तरसते रहे दो इसी परिवार को दो लोगों को मिला. यहां तक कि तीसरा सदस्य भी फ्लॉप का ठप्पा लगने के बाद फिर से जी उठा और बैक टू बैक फिल्में उसके हाथ में हैं. लेकिन ये अभी भी एक पहचान को तरस रहा है.
बॉलीवुड के जिस परिवार का ये बेटा है उस परिवार के दो एक्टर सुपरस्टार हैं. वहीं, हाल ही में छोटा बेटे की भी दोबारा किस्मत खुली और वो दोबारा फिल्म इंडस्ट्री में चमकता हुआ सितारा बन गया है. लेकिन ये बेटा 48 साल की उम्र में अभी भी कुंवारा है और उसे वो मुकाम अभी तक नहीं मिल पाया जिसकी उसने कभी कल्पना भी की थी.
ये कोई और नहीं बल्कि देओल परिवार का बेटा अभय देओल हैं. अभय देओल धर्मेंद्र के भतीजे हैं. साथ ही सनी देओल और बॉबी देओल को चचेरे भाई हैं. 89 साल के धर्मेंद्र सुपरस्टार रह चुके हैं. हेमा मालिनी रिश्ते में चाची लगी जिन्हें लोग 'ड्रीम गर्ल' कहते हैं. भाइयों की बात करें तो सनी ने भी फिल्मों खूब नाम कमाया. वहीं, बॉबी देओल की 'एनिमल' फिल्म से फिर से किस्मत खुल गई. लेकिन अभय देओल बड़ी स्क्रीन से 2 साल से गायब हैं.
अभय देओल ने 2005 में 'सोचा ना था' फिल्म से फिल्मी सफल की शुरुआत की थी. इस फिल्म में अभय के साथ आयशा टाकिया थीं. डेब्यू फिल्म के चर्चे तो खूब रहे लेकिन रिलीज होते ही मूवी धड़ाम हो गई. इसके बाद अभय 'आहिस्ता आहिस्ता', 'हनीमून ट्रेवल्स', 'एक चालीस की लास्ट लोकल' और 'ओए लकी ओए लकी' जैसे कई फिल्म की. लेकिन सभी बुरी तरह पिट गई.
इसके बाद 2009 में आई 'डेव डी' फिल्म से अभय देओल को लोगों ने नोटिस किया. ये फिल्म तो एवरेज रही लेकिन उन्हीं एक्टिंग की लोगों ने खूब तारीफ की. इसके बाद इन्होंने कई फिल्में की लेकिन 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' फिल्म उनके करियर की पहली हिट मूवी थी. इसके बाद 2012 में आई 'रांझणा' फिल्म भी हिट हुई.
हालांकि इन दोनों फिल्मों में एक बात कॉमन थी कि किसी भी अभय अकेले सिंगल एक्टर नहीं थे. लेकिन इन दो हिट फिल्मों से अभय के करियर को रफ्तार मिली और उन्हें एक बेहतरीन एक्टर की कैटेगरी में ला दिया. लेकिन इसके बाद अभय जितनी भी फिल्मों में आए वो या तो एवरेज रही या फिर फ्लॉप. यानी कि 20 साल के करियर में सिर्फ 2 हिट थी वो भी सिंगल मल्टीस्टारर फिल्म थी.
फिल्मों के साथ-साथ अभय देओल ने टेलीविजन में भी काम किया. दो शोज को होस्ट किया तो वहीं 5 सीरीज में काम किया. इनकी आखिरी फिल्म 'जंगल क्राए' थी जो 2022 में आई थी वहीं आखिरी टेलीविजन सीरीज 'ट्रायल बॉय फायर' थी जो 2023 में आई थी.
अभय देओल भले ही 48 साल के हैं लेकिन अभी तक शादी के बंधन में नहीं बंधे. हालांकि ऐसा नहीं है कि इनकी जिंदगी में प्यार नहीं आया. इन्होंने प्रीति देसाई को कई साल तक डेट किया लेकिन बाद शादी तक नहीं पहुंच पाई और दोनों का ब्रेकअप हो गया.
वहींं, कुछ वक्त पहले ऐसी खबरें आई थीं कि वो शीलो शिव सुलेमान को डेट कर रहे हैं. ये कन्टेम्पररी आर्टिस्ट हैं. इन्हें इलस्ट्रेशन और इन्स्टॉलेशन ऑर्ट के लिए जाना जाता है. कुछ वक्त पहले अभय के साथ इनकी अभय के साथ एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें दोनों कोजी लगे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़