PM Modi Speech: पीएम मोदी का संसद में बड़ा अटैक, एक ही परिवार के तीन सांसद वाला उदाहरण देकर समूचे विपक्ष को धोया
Advertisement
trendingNow12631538

PM Modi Speech: पीएम मोदी का संसद में बड़ा अटैक, एक ही परिवार के तीन सांसद वाला उदाहरण देकर समूचे विपक्ष को धोया

PM Modi Speech in Parliament: संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देते हुए लोकसभा में पीएम मोदी ने करीब 95 मिनट तक भाषण दिया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने संसद में दलित हितों की राजनीति करने वाले नेताओं का उदाहरण देते हुए कांग्रेस पार्टी आलाकमान, एलओपी राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी तीनों का नाम लिए बगैर डायरेक्ट अटैक किया.

PM Modi Speech: पीएम मोदी का संसद में बड़ा अटैक, एक ही परिवार के तीन सांसद वाला उदाहरण देकर समूचे विपक्ष को धोया

PM Modi speech in Palliament today: पीएम मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव पर जवाब देते हुए एक उदाहरण देते हुए गांधी परिवार का नाम लिए बगैर उसपर अब तक का अपना सबसे बड़ा हमला किया. पीएम मोदी ने बहुत बड़ी बात कहकर न सिर्फ गांधी परिवार के 3-3 नेताओं को घेरा बल्कि उनके साथ समूचे विपक्ष को भी अपने लपेटे (Prime Minister Modi's scathing attack on Opposition) में ले लिया.

एसटी वर्ग के एक ही परिवार के 3 सांसद हुए हैं क्या: मोदी

पीएम मोदी ने बीते साल भर से संविधान-संविधान का जाप कर रहे और दलित समाज की रहनुमाई का दावा करने वाले दलों के नेताओं का नाम तो नहीं लिया, लेकिन एक ज्वलंत मिसाल देकर गांधी परिवार के ऊपर 'वंशवाद' नामक ब्रह्मास्त्र चलाया और न सिर्फ कांग्रेस बल्कि हमेशा जाति-जाति करने वालों और जातीय जनगणना की रट लगाने वालों को भी टारगेट करते हुए समूचे विपक्ष को एक साथ धो डाला.

पीएम मोदी ने कहा- 'अध्यक्ष जी मैं आप सभी से पूछना चाहता हूं कि क्या आज से पहले किसी ने संसद में एक ही परिवार के तीन-तीन अनुसूचित वर्ग के सांसदों को एक साथ सदन में देखा है'... कही 3-3 दलित सांसदों को देखा है? जाहिर तौर पर ये बड़ा अटैक कांग्रेस आलाकमान के परिवार यानी गांधी फैमिली पर था. दरअसस 18वीं लोकसभा में संसद में गांधी परिवार से तीन सांसद हैं. सोनिया गांधी राज्यसभा से सांसद हैं. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों लोकसभा से सांसद हैं. ऐसे में बिना किसी का नाम लिए बगैर प्रधानमंत्री ने ऐसा सियासी 'बाण' चलाया जिसकी चोट पूरे विपक्ष ने महसूस की होगी.

गौरतलब है कि राहुल गांधी बीते एक साल से जातिगत जनगणना की मांग कर रहे हैं. वो अनुसूचित वर्ग की रहनुमाई की बात कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी हो या कोई अन्य दल सब पीडीए-पीडीए करके दलितों-पिछड़ों के नाम पर राजनीति में 'खुला खेल फर्रुखाबादी' वाली कहावत चरितार्थ कर रहे हैं. ऐसे में इस वार से न सिर्फ उन्होंने कांग्रेस को घेरा बल्कि जाति की राजनीति करने वालों के आरोपों को 'विकास' नाम के 'बाणों' से भेद दिया.

एक बार फिर से पढ़िए क्या बोले पीएम मोदी?

एक ही समय में संसद में एसटी वर्ग के एक ही परिवार के तीन सांसद हुए हैं क्या? कुछ लोगों की वाणी और व्यवहार में कितना फर्क होता है, मेरे एक ही सवाल से पता चलता है. जमीन आसमान का अंतर है, रात-दिन का अंतर है. हम एससी-एसटी समाज को कैसे सशक्त कर रहे हैं, समाज में तनाव पैदा किए बिना एकता की भावना को बरकरार रखते हुए समाज के वंचितों का कल्याण कैसे किया जाता है, इसका मैं उदाहरण देता हूं.  2014 से पहले हमारे देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 387 थी. आज 780 मेडिकल कॉलेज हैं. मेडिकल कॉलेज बढ़े हैं तो सीटें भी बढ़ी हैं इसलिए कॉलेज भी बढ़े हैं सीटें भी बढ़ी हैं. 2014 में हमारे देश में एससी छात्रों की MBBS की सीट 7,700 थी. हमने 10 साल काम किया और आज संख्या बढ़कर एससी समाज के 17,000 एमबीबीएस डॉक्टर की व्यवस्था की है और समाज में तनाव लाए बिना. 2014 के पहले एसटी छात्रों के लिए एमबीबीएस की सीटें 3,800 थी. आज ये संख्या बढ़कर लगभग 9,000 हो गई थी. साल 2014 से पहले ओबीसी के छात्रों के लिए 14 हजार से भी कम सीटें थीं, लेकिन आज इनकी संख्या लगभग 32 हजार हो गई है.'

PM Modi full speech in Parliament : यहां सुने पीएम मोदी के भाषण की फुल स्पीच

ये भी पढ़ें- गरीबों की झोपड़ियों में फोटो सेशन कराकर... पीएम मोदी ने राहुल पर तंज कसा तो हंस पड़े एनडीए सांसद

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव पर उठाए थे सवाल, आज मोदी ने 'धोखे' वाली बात कही तो हंगामा मच गया

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news