मानसिकता में बदलाव से आएगी लैंगिक समानता: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1229035

मानसिकता में बदलाव से आएगी लैंगिक समानता: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने कहा कि निर्णय लेने का अधिकार, आर्थिक स्वालंबन, राजनीतिक भागीदारी का होना महिलाओं लिए जरूरी है. सरकार कई योजनाओं के माध्यम से इस लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास भी कर रही है, लेकिन इसमें जन जागरूकता का होना भी जरूरी है.

मानसिकता में बदलाव से आएगी लैंगिक समानता: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष

राम अनुज/देहरादून:  धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) में 22 से 24 जून तक लैंगिक समानता विषय पर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. तीन दिवसीय महिला विधायक सम्मेलन का आयोजन लैंगिक समानता विषय पर रखा गया है. आयोजित महिला विधायक सम्मेलन का शुभारंभ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बतौर मुख्य अतिथि वर्चुअल रूप से जुड़ कर किया.

इसमें देश के 6 राज्यों की महिला विधायक शामिल हुईं. इस अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने भी सम्मेलन में भाग लिया. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि समाज अब लैंगिक समानता की ओर अग्रसर हो रहा है जो एक सुखद अनुभव है. 

6 राज्यों की महिला विधायक हुईं शामिल 
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत, 22 से 24 जून तक लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी (लबसना) और राष्ट्रीय महिला आयोग के सौजन्य से महिला विधायक सम्मेलन आयोजित किया गया है. सम्मेलन में 6 राज्यों दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल की महिला विधायक ने प्रतिभाग किया. तीन दिन तक सभी प्रतिभागी इस आयोजन में लैंगिग समानता और उसके अलग-अलग पहलुओं पर अपना मत व्यक्त करेंगी. 

अगर हाथ की कलाई में अक्सर रबर बैंड डले रहते हैं, तो ये आपके लिए हो सकता है जानलेवा!

लैंगिक समानता विकास का मापक होता है- ऋतु खंडूडी भूषण
इस अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने कहा कि हाल के वर्षों में देश में लैंगिक समानता को लेकर सरकार और समाज के कई अभियान चलाए गए. उनका काफी उत्साहवर्धक परिणाम देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि पारिवारिक और व्यवसायिक कार्यों के बीच संतुलन सिर्फ एक महिला ही बना सकती है. राष्ट्र और समाज के विकास के लिए समानता का होना जरूरी है, लैंगिक समानता विकास का मापक होता है. 

महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं- ऋतु खंडूडी भूषण
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि निर्णय लेने का अधिकार, आर्थिक स्वालंबन, राजनीतिक भागीदारी का होना महिलाओं लिए जरूरी है. सरकार कई योजनाओं के माध्यम से इस लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास भी कर रही है, लेकिन इसमें जन जागरूकता का होना भी जरूरी है. वर्तमान में महिलाएं, पुरुषों की भांति प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं. चाहे वह सामाजिक, राजनैतिक, आर्थिक जैसे कोई भी क्षेत्र हो, अब स्त्रियों से कोई क्षेत्र अछूता नहीं है.

फिटकरी का इस्तेमाल है बेहद कारगर, ऑयली स्किन और बालों की परेशानियों से मिलेगी निजात

सम्मेलन में ये लोग हुए शामिल 
इस अवसर पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी के निदेशक श्रीनिवास, राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी, हिमाचल प्रदेश की राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष डी सी ठाकुर सहित विभिन्न प्रदेशों की महिला विधायक मौजूद रहीं.

WATCH LIVE TV

Trending news