Jhansi Murder News: झांसी में एक सिरफिरे प्रेमी ने शादीशुदा प्रमिका की गर्दन पर तलवार से कई वार कर उसकी जान ले ली. आरोपी मौके से जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में दिखा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
Trending Photos
Jhansi/Abdul Sattar: झांसी में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. शनिवार को एक युवक ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी. महिला छत पर अनाज साफ कर रही थी, तभी आरोपी वहां पहुंचा और तलवार से ताबड़तोड़ वार कर उसकी जान ले ली. घटना के बाद आरोपी सिर पर लाल गमछा बांधकर मौके से फरार हो गया. उसकी यह पूरी हरकत वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है.
छत पर पहुंचकर किया जानलेवा हमला
सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के नाथ की कोठी में रहने वाली ज्योति देवी (32), जो एक आशा कार्यकर्ता थी, शनिवार सुबह अपने घर की छत पर काम कर रही थी. इसी दौरान आरोपी अंकित पुरोहित वहां पहुंचा और बिना किसी चेतावनी के तलवार से उसके गले, सीने और पेट पर कई वार कर दिए. ज्योति के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग और परिजन दौड़कर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था.
प्रेम संबंध में अनबन के बाद हत्या
पुलिस जांच में सामने आया कि ज्योति देवी और आरोपी अंकित पुरोहित के बीच प्रेम संबंध थे. दोनों की मुलाकात बरुआसागर में हुई थी, जहां से उनकी नजदीकियां बढ़ीं. लेकिन बीते कुछ समय से दोनों के बीच अनबन हो गई थी. इस अनबन से नाराज होकर अंकित ने ज्योति की हत्या की साजिश रची और मौके पर पहुंचकर उसे मौत के घाट उतार दिया.
घर के बाहर चक्कर काटने के बाद दिया वारदात को अंजाम
मृतका के पति लखन अहिरवार ने बताया कि जब वह काम पर गए थे, तब उनकी पत्नी घर पर अकेली थीं. आरोपी अंकित पहले दो बार घर के बाहर चक्कर लगा चुका था, लेकिन जब उसे सही मौका मिला, तो वह मकान में घुस गया और छत पर जाकर ज्योति पर हमला कर दिया.
इलाज के दौरान तोड़ा दम
गंभीर रूप से घायल ज्योति को तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश के बावजूद उसे मृत घोषित कर दिया. ज्योति की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया. पति लखन अहिरवार और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित
SP सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ज्योति की हत्या के मामले में आरोपी अंकित पुरोहित की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें लगाई गई हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. CCTV फुटेज में आरोपी की तस्वीर कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.
परिजनों ने की न्याय की मांग
ज्योति के परिजनों ने इस निर्मम हत्या के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि इस वारदात में कुछ अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं. पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने लाने का दावा कर रही है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !