उत्तराखंड में 2 IAS और 51 PCS अधिकारियों के तबादले, नवनीत पाण्डे चंपावत के नये डीएम, देखें लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1816496

उत्तराखंड में 2 IAS और 51 PCS अधिकारियों के तबादले, नवनीत पाण्डे चंपावत के नये डीएम, देखें लिस्ट

Uttarakhand: शासन द्वारा ब्यूरोक्रेसी में बड़े स्तर पर फेर बदल किया गया हैं... राज्य में बड़े पैमाने पर एसडीएम के तबादले किए गए हैं 

 

उत्तराखंड में 2 IAS और 51 PCS अधिकारियों के तबादले, नवनीत पाण्डे चंपावत के नये डीएम, देखें लिस्ट

देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किए गए हैं. राज्य सरकार ने 2 IAS और 51 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. 50 से अधिक पीसीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. इसके साथ ही नवनीत पांडे (Navneet Pandey) को चंपावत का जिलाधिकारी बनाया गया है तो वहीं अपर जिलाधिकारी रैंक के अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं.  देखिए पूरी सूची…

ये अधिकारी किए गए इधर से उधर

PCS वीर सिंह बुदियाल को बनाया गया ADM रुद्रप्रयाग, PCS दीपेंद्र सिंह नेगी एडीएम हरिद्वार, PCS अशोक कुमार जोशी ADM उधम सिंह नगर, PCS शिव कुमार बरनवाल एडीएम पिथौरागढ़ , PCS फिंचा राम ADM नैनीताल, PCS मुकेश चंद्र रमोला एसडीएम उत्तरकाशी, PCS अबरार अहमद SDM पौड़ी ,PCS विपिन चंद्र पंत SDM नैनीताल, PCS नवाजिस खलीक SDM पौड़ी, PCS शालिनी मौर्या SDM पौड़ी, PCS मंजू SDM टिहरी, PCS यशवीर सिंह SDM पिथौरागढ़ ,PCS अमृता शर्मा SDM यूएस नगर, PCS चंद्रेशेखर SDM अल्मोड़ा, PCS आशीष चंद्र SDM रुद्रप्रयाग.

fallback

पीसीएस श्रेष्ठ गुनसोला एसडीम पिथौरागढ़, पीसीएस मनजीत सिंह एसडीएम पिथौरागढ़, पीसीएस सुनील कुमार एसडीएम अल्मोड़ा, पीसीएस पूनम पंत उपनिदेशक उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी नैनीताल, पीसीएस नीलू चावला उपनिदेशक शहरी विकास निदेशालय देहरादून, पीसीएस अजयवीर सिंह एसडीएम हरिद्वार, पीसीएस आकाश जोशी एसडीएम चंपावत, पीसीएस गौरव पांडे एसडीएम उधम सिंह नगर, पीसीएस हरी गिरी एसडीएम देहरादून, पीसीएस पूरन सिंह राणा जीएम सिडकुल देहरादून ,पीसीएस शिप्रा जोशी AMNA नगर निगम रुद्रपुर, पीसीएस मुक्ता मिश्रा जॉइंट डायरेक्टर शहरी विकास निदेशालय देहरादून, पीसीएस मीनाक्षी पटवाल उपायुक्त राजस्व परिषद देहरादून पीसीएस अनिल कुमार एसडीएम पौड़ी.

Sawan Pradosh Vrat 2023: कब है सावन का तीसरा प्रदोष व्रत, जानें सही तारीख, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

 

Watch: 43 साल बाद सार्वजनिक हुआ मुरादाबाद दंगों का सच, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सदन के पटल पर रखी रिपोर्ट

 

Trending news