Uttarakhand Dengue: उत्तराखंड में डेंगू के मरीजों की संख्या 1100 के पार पहुंच गई है. यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. डेंगू की रोकथाम के लिए अस्पतालों को गाइडलाइन जारी की गई है. पौड़ी गढ़वाल जिले के डीएम ने डेंगू की रोकथाम के काम में लापरवाही बरतने पर अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं.
Trending Photos
कमल किशोर पिमोली/पोड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड में में डेंगू का प्रकोप लगातार जारी है. प्रदेश में अब तक डेंगू मरीजों को आंकड़ा 1100 के पार पहुंच गया है. पौड़ी गढ़वाल जिले में 99 केस सामने आ चुके हैं. डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार सख्त हो गई है. डेंगू की रोकथाम के लिए अस्पतालों के गाइडलाइन जारी की गई है, जिसमें डेंगू से पीड़ित मरीजों को भर्ती करने के निर्देश दिए गए हैं. प्रदेश में बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप को देखते हुए पौड़ी जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है.
पौड़ी जिलाधिकारी ने अधिकारियों का वेतन रोकने के दिए निर्देश
जानकारी के मुताबिक अब तक पौड़ी जिले में डेंगू के 99 मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में जिलाधिकारी आशीष चौहान ने डेंगू की रोकथाम में लापरवाही बरत रहे मलेरिया अधिकारी और श्रीनगर के नगर आयुक्त का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं. मलेरिया अधिकारी ने अब तक डेंगू का डोर-टू-डोर सर्वे नहीं किया. वहीं, श्रीनगर के नगर आयुक्त ने भी शहर में फॉगिंग करवाने की जहमत नहीं उठाई. इस कारण डेंगू की रोकथाम में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने एक्शन लिया है.
जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त श्रीनगर को सख्त चेतावनी दी है कि रोजाना घर-घर जाकर फॉगिंग करवाएं और उसकी फोटो भी उन्हें उपलब्ध कराएं. मलेरिया अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि पिछले वर्ष जिन वार्ड और गली-मोहल्लों में डेंगू के मरीजों की पुष्टि हुई थी उन वार्ड का विशेष ध्यान रखा जाए. जिलाधिकारी ने बताया की डेंगू के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए श्रीनगर, कोटद्वार और यमकेश्वर में डेंगू कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं. बेस अस्पताल में भी डेंगू को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. अस्पतालों में 30-30 बैड के दो वार्ड बनाए गए हैं, जिनमें अभी 12 मरीज भर्ती हैं. वहीं, ओपीडी में भी मरीजों को डेंगू से बचाव के निर्देश डॉक्टरों द्वारा दिए जा रहे हैं.
WATCH G20 Summit Update: जी20 में कौन-कौन से देश से आए हैं मेहमान, देखें पूरी लिस्ट