Uttarakhand News: आदि कैलाश-ओम पर्वत दर्शन करने वालों को तोहफा, हेलीकॉप्टर से सस्ते में तीर्थयात्रा कराएगी सरकार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2649500

Uttarakhand News: आदि कैलाश-ओम पर्वत दर्शन करने वालों को तोहफा, हेलीकॉप्टर से सस्ते में तीर्थयात्रा कराएगी सरकार

Uttarakhand News: नवंबर में आदि कैलाश और ओम पर्वत के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने वाली है. इसके लिए उत्तराखंड की धामी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. पढ़िए पूरी डिटेल

Uttarakhand News

Uttarakhand News: उत्तराखंड सरकार आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा को बढ़ावा दे रही है. पिथौरागढ़ जिले के आदि कैलाश और ओम पर्वत दर्शन के लिए शीतकाल में पहली बार हेली सेवा संचालित की जाएगी. रुद्राक्ष एविएशन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से नवंबर में एमआई-17 हेलिकॉप्टर से सेवा शुरू की जाएगी. बीते दिनों उत्तराखंड कैबिनेट ने इसकी मंजूरी दे दी है. पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने बताया अब प्रदेश सरकार ने शीतकाल में आदि कैलाश व ओम पर्वत के दर्शन के लिए हेली सेवा को मंजूरी दे दी है. इससे उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ स्थानीय लोगों को रोजगार का मौका मिलेगा.

आदि कैलाश व ओम पर्वत की यात्रा
आपको बता दें, 2023 में पीएम नरेंद्र मोदी आदि कैलाश व ओम पर्वत की यात्रा पर गए थे. उनकी यात्रा के बाद ही बड़ी संख्या में लोगों ने आदि कैलाश और ओम पर्वत जाने की इच्छा जताई. देखते ही देखते इस यात्रा को नई पहचान मिल गई. यात्रा को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग ने तीर्थ यात्रियों के लिए स्पेशल टूरिस्ट पैकेज शुरू किया था. इसके लिए रुद्राक्ष एविएशन प्राइवेट लिमिटेड ने तैयारी शुरू कर दी है.

यात्रियों के लिए स्पेशल पैकेज
रिपोर्ट्स के मुताबिक,  इस निर्णय के तहत यह सेवा जाड़े के दिनों में भी उपलब्ध होगी. बीते दो सालों में आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा करने वालों की संख्या में इजाफा हो गया है. ऐसे में धामी सरकार ने भी इस यात्रा को सहज और सुगम बनाने की कवायद शुरू कर दी है. इसी कड़ी में तीर्थ यात्रियों के लिए पांच से छह दिन का स्पेशल टूरिस्ट पैकेज देने के अलावा सर्दियों के लिए हेली सर्विस भी शुरू किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: एडवेंचर गेम्स में नंबर वन बनेगा उत्तराखंड, खेल महाकुंभ की सफल मेजबानी पर बोले सीएम धामी

Trending news