Uttarakhand Nagar Panchayats Election Result 2025 Updates: उत्तराखंड में 46 नगर पंचायत के लिए काउंटिंग जारी है. नगर पंचायत अध्यक्ष के 43 पदों में से 33 के रिजल्ट-रुझान सामने आए हैं. भाजपा 13 अध्यक्ष पद जीत चुकी है. वहीं, कांग्रेस ने 9 सीटों पर जीत दर्ज की है.
Trending Photos
Uttarakhand 46 Nagar Panchayats Results 2025 Updates: उत्तराखंड नगर पंचायत चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस को झटका लगते दिख रहा है. नगर पंचायत की 46 सीटों में से 12 से ज्यादा पर निर्दलीय जीत की ओर हैं. कई अन्य सीटों वो आगे हैं, बीजेपी और कांग्रेस काफी पीछे हैं.
Uttarakhand Nagar Panchayats Results 2025: घनसाली नगर पंचायत में BJP जीती घनसाली नगर पंचायत में भाजपा के आनंद बिष्ट 222 वोट से जीते आनन्द बिष्ट, भाजपा ,2119 शंकर पाल, कांग्रेस, 1897
नगर पंचायत अध्यक्ष के 43 पदों में से 33 के रिजल्ट-रुझान सामने आए हैं. भाजपा 13 अध्यक्ष पद जीत चुकी है. वहीं, कांग्रेस ने 9 सीटों पर जीत दर्ज की है.
नगर पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भी बीजेपी को सफलता मिली है. बीजेपी ने 43 में से 15 सीटों पर जीत दर्ज की है और 1 सीट पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. कांग्रेस पार्टी को 15 सीटों पर जीत मिली है. 14 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की है.
नगर पंचायत स्वर्ग आश्रम से कांग्रेस प्रत्याशी विजयी
ऋषिकेश में नगर पंचायत स्वर्ग आश्रम से कांग्रेस प्रत्याशी बिंदिया अग्रवाल ने जीत दर्ज की. उन्हें 1903 मत मिले. भाजपा की उम्मीदवार हिमानी राणा को 1323 मत मिले. बिंदिया अग्रवाल को वार्ड नंबर 1 से 442, वार्ड 2 से 402, वार्ड 3 से 446, वार्ड 4 से 613 मत मिले.
उत्तराखंड नगर पंचायत चुनाव रिजल्ट
नंदानगर : नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की प्रत्याशी बीना देवी
विजयी ,बीजीपी प्रत्याशी संध्या देवराड़ी को 187 मतों से किया पराजित
नंदप्रयाग : नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की प्रत्याशी पृथ्वी रोतेला विजयी,
निर्दलीय प्रत्याशी पंकज सजवान को 5 मतों से किया पराजित.
पीपलकोटी नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी आरती नवानी विजयी
निर्दलीय प्रत्याशी ज्योती हटवाल को 194 मतों से किया पराजित.
थराली नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता रावत विजयी
गैरसैंण नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के प्रत्याशी मोहन भंडारी ने भाजपा की प्रत्याशी ममता नेगी को किया पराजित
कर्णप्रयाग नगर पालिका अध्यक्ष पद पर भाजपा के गणेश शाहा विजयी
पोखरी नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी सोहन लाल 3 वोट से विजयी
कीर्तिनगर नगर पंचायत में चौथी बार भी BJP का कब्जा
कीर्तिनगर नगर पंचायत में चौथी बार भी भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी अध्यक्ष बना है. प्रत्याशी डॉक्टर राकेशमोहन मैठाणी की भारी मतों से विजय हुई है. सभासद पद पर वार्ड नंबर 1 से मनमोहन सिंह रावत, वार्ड नंबर 2 से दीपा देवी व वार्ड नंबर 3 से कुलदीप रावत विजय हुए हैं.
कीर्तिनगर नगर पंचायत में चौथी बार भी bpp का कब्जा कीर्तिनगर नगर पंचायत में चौथी बार भी भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी अध्यक्ष बना है. प्रत्याशी डॉक्टर राकेशमोहन मैठाणी की भारी मतों से विजय हुई है. सभासद पद पर वार्ड नंबर 1 से मनमोहन सिंह रावत, वार्ड नंबर 2 से दीपा देवी व वार्ड नंबर 3 से कुलदीप रावत विजय हुए हैं.
Vikasnagar nagar Palika: विकासनगर नगरपालिका से सभी प्रत्याशियों की गिनती पूरी
यहां सभासद प्रत्याशी जीते वार्ड नंबर एक से पूजा राणा निर्विरोध जीती.वार्ड नंबर दो से सोनिया वर्मा कांग्रेस जीती.वार्ड नंबर तीन से सबल सहरावत भाजपा जीते.वार्ड नंबर चार से लवलेश शर्मा निर्दलीय जीते.वार्ड नंबर पांच से अंकित जोशी भाजपा जीते.वार्ड नंबर छः से सुमन काशव भाजपा जीती वार्ड नंबर सात से सुमनलता. कांग्रेस जीती वार्ड नंबर आठ से भारत कालरा कांग्रेस जीते.वार्ड नंबर 9 से धर्मेंद्र ठाकुर भाजपा जीते वार्ड नंबर 10 से पूनम तोमर कांग्रेस जीती वार्ड नंबर 11 से गंगा गुरुग भाजपा जीती
Udham Singh Nagar: उधम सिंह नगर
गूलरभोज नगर पंचायत में अप्रत्याशित परिणाम आए है. निर्दलीय प्रत्याशी सतीश चुग ने 1022 वोटो से जीत दर्ज की है. यहां कांग्रेस दूसरे स्थान और भाजपा तीसरे स्थान पर रही. चुनाव जीतने के बाद चुग ने कहा कि गूलरभोज का विकास और उसे साफ सुथरा बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
Chamoli Nagar Panchayat: चमोली
नगर पंचायत नंदप्रयाग (1)
पृथ्वी सिंह रौतेला(कांग्रेस) 368
डॉ सौरभ वैष्णव(भाजपा)-274
पंकज सजवाण निर्दलीय -167
नगर पंचायत गुप्तकाशी की पहली अध्यक्ष बनीं विश्वेशरी देवी
नगर पंचायत गुप्तकाशी की पहली अध्यक्ष बनीं विश्वेशरी देवी। वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी कुब्जा धर्म्वाण नगर पंचायत ऊखीमठ से विजयी रहीं। नगर पंचायत तिलवाड़ा में भाजपा की विनीता देवी नौ वोट से जीतीं. मतगणना प्रदेशभर में कुल 54 केंद्रों पर हो रही है. इस बार करीब 66 वोटिंग हुई थी. जबकि साल 2018 के निकाय चुनाव में कुल 69.79 मतदान हुआ था. इस बार 4.38 प्रतिशत मतदान कम हुआ.
नगर पंचायत के प्रत्याशियों की लिस्ट
नौगांव विजय कुमार
नंदप्रयाग सौरभ वैष्णव
गैरसैंण ममता नेगी
पोखरी खिताब आर्या
पीपलकोटी शशि देवली
थराली समुन देवली
नंदानगर (घाट) संघ्या देवराड़ी
अगस्त्युनि सतीश गोस्वानी
ऊखीमठ बबीता सिंह भट्ट
तिलवाड़ी विनीता देवी
गुप्तकाशी विश्वेश्वरी देवी
घनसाली आनंद सिंह बिष्ट
कीर्तिगनर राखेस मैठाणी
चमियाला गोविंद सिंह राणा
गजा राजेंद्र सिंह खाती
लंम्बगांव राजेश रांगड़
तपोनव विनीना बिष्ट
सेलाकुई भगत सिंह राठौर
भगवानपुर रचित अग्रवाल
झबरेड़ा चौधरी मानवेंद्र सिंह
ढण्ढेरा रवि राणा
इमलीखेला राजबाला सैनी
सतपुली अंजना वर्मा
थलीसैंण विनीत नेगी
स्वार्गाश्रम जौंक हिमाणी राणा
मुनस्यारी सत्यावन सिंह निरर्खुपा
कपकोट गीता ऐठानी
गरुड़ ललिता वर्मा
द्वाराहाट लक्ष्मी आर्य
भिक्यासैंण रेवती देवी गोस्वामी
बनबसा रेखा देवी
लालकुंआ प्रेम पंडित
दिनेशपुर मंजीत कौर
सुल्तानपुर पट्टी राजीव सैनी
गुलरभोज संजीव भटेजा
नानकमत्ता प्रेम सिंह दुरना
शक्तिगढ़ विश्वजीत हलदार
लालपुर बलविंदर कौर
हरिद्वार नगर निगम चुनाव में बीजेपी आगे, कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी काफी पीछे