महाकुंभ में कहां होगी धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री की कथा, संगमनगरी से जलाएंगे सनातन धर्म के लिए नई अलख
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2618209

महाकुंभ में कहां होगी धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री की कथा, संगमनगरी से जलाएंगे सनातन धर्म के लिए नई अलख

Dhirendra Krishna Shastri in Mahakumbh 2025: पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री महाकुंभ पहुंचे हैं. यहां बागेश्‍वर बाबा तीन दिवसीय हनुमान कथा करेंगे. इसमें सभी सनातनियों को पहुंचने की अपील की है. 

Bageshwar Baba Dhirendra krishna Shastri

Dhirendra Krishna Shastri in Mahakumbh 2025: बागेश्‍वर धाम के पीठाधीश्‍वर पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री की महाकुंभ में कथा होने जा रही है. तीन दिवसीय कथा के लिए बागेश्‍वर बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री संगमनगरी पहुंचे. बागेश्‍वर बाबा की कथा 27, 28 और 29 जनवरी को परमार्थ निकेतन में होगी. 30 जनवरी को बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री संत सम्‍मेलन में शामिल होंगे. पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री संत सम्मेलन के जरिए हिंदू राष्ट्र की आवाज बुलंद करेंगे. 

कहां होगी बागेश्‍वर बाबा की हनुमान कथा
बागेश्‍वर बाबा धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍ती 25 जनवरी को ही महाकुंभ पहुंच गए थे. रविवार को बागेश्‍वर बाबा ने संगम में डुबकी लगाई. धीरेंद्र शास्त्री महाकुंभ प्रयागराज में 27, 28, 29 जनवरी को चिदानंद मुनि श्री के परमार्थ निकेतन आश्रम में 3 दिन हनुमान कथा करेंगे. बताया गया कि बाबा बागेश्वर सभी संतों के संग धर्म चर्चा कर 27 जनवरी से कथा करेंगे और 'हिंदू जगाओ हिंदुस्तान बचाओ' मुहिम छेड़ेंगे. 

सनातनियों से महाकुंभ पहुंचने की अपील 
बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री ने भक्तों सहित धर्म प्रेमी सनातनियों से महाकुंभ में पहुंचने का आह्वान किया है. धीरेंद्र  कृष्‍ण शास्त्री ने बताया महाकुंभ में तीन दिन की हनुमान कथा करने के लिए जा आए हैं. हनुमान जी के मंदिर के पास कथा का आयोजन होगा. 3 दिन वह यहीं रहेंगे. अपने गुरु चिदानंद मुनि श्री के परमार्थ निकेतन आश्रम पर आयोजन किया जाएगा. 

भारत हिंदू राष्‍ट्र हो जाए... यही उद्देश्‍य 
संगमनगरी पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि महाकुंभ में हम भी डुबकी लगाने आए हैं. संगम में आस्था की डुबकी लगाने आए हैं. महापुरुषों के दर्शन करने आए हैं. उन्होंने कहा कि  हम जो ये अमृत उत्सव मना रहे हैं ये अदभुत है, अनूठा है. अब डुबकी लगाकर बताएंगे. हमारा उद्देश्य केवल यही है कि सनातन संस्कृति का प्रचार हो. हिन्दुत्व का प्रचार हो और किसी भी प्रयोजन से हिन्दू जाग जाए और भारत हिन्दू राष्ट्र हो जाए. 

 

यह भी पढ़ें : Kumbh Mela 2025: महाकुंभ से काशी-मथुरा मंदिर आंदोलन की तारीख का ऐलान, VHP ने कुंभ से ही फूंका था राम मंदिर का बिगुल

यह भी पढ़ें : मौनी अमावस्या पर किन घाटों पर कम और कहां होगी ज्यादा भीड़, पढ़ें दशाश्वमेध घाट से सरस्वती घाट तक लंबी लिस्ट

Trending news