Prayagraj Mahakhumbh 2025: बाॉलीवुड की अभिनेत्री ममता कुलकर्णी किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनने के बाद विवाद बढ़ता ही जा रहा है. इसको लेकर हिमांगी सखी ने कई सवाल खड़ा कर दिया है. आइए जानते है इस दौरान उन्होंने क्या-क्या कहा?
Trending Photos
Mamta Kulkarni in Mahakumbh 2025: महाकुंभ में बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर पर हिमांगी सखी ने इस फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई है. इस दौरान आरोप लगाया कि जिनका डी कंपनी से कनेक्शन रहा है, उन्हें महामंडलेश्वर की दीक्षा कैसे दी जा सकती है. हिमांगी सखी ने ममता कुलकर्णी के अतीत को लेकर सवाल उठाए और कहा कि उनका ड्रग्स के आरोप में जेल जाना और डी कंपनी से संबंध रखना, इसे नजरअंदाज करना सही नहीं है.
हिमांगी सखी ने कहा कि अगर किन्नर अखाड़े में महिला को स्थान दिया गया है, तो उसका नाम बदलकर कुछ और रखा जाए, क्योंकि यह किन्नरों के लिए बनाया गया था. इसके अलावा, इस कदम को पब्लिसिटी स्टंट करार दिया और कहा कि बिना किसी जांच-पड़ताल के ममता को महामंडलेश्वर बना देना समाज के लिए खतरनाक हो सकता है.
उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि कैसे एक व्यक्ति, जिसका इतिहास विवादास्पद रहा है, उसे इतनी बड़ी धार्मिक जिम्मेदारी दी जा सकती है. हिमांगी सखी ने इसे समाज के लिए एक गंभीर चेतावनी बताया और कहा कि अब गुरु के नाम पर ऐसे लोग सामने आ रहे हैं, जो इसके योग्य नहीं हैं.
कुल मिलाकर, हिमांगी सखी ने ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाने के फैसले की कड़ी निंदा की और इसे समाज के लिए एक गलत संदेश बताया.
इसे भी पढे़ं: महाकुंभ में बस 200 रुपये में दूर होगी खाने-रहने की टेंशन, मिलेगा घर जैसा आराम