Moradabad Aligarh Road: अब अलीगढ़ जाना आसान हो जाएगा. पीतलनगरी मुरादाबाद को अलीगढ़ से जोड़ने के लिए 150 किमी लंबा फोरलेन बनने वाला है. ऐसे में जल्द ही एनएचएआई की ओर से सर्वे कराया जाएगा.
मुरादाबाद मार्ग को बदायूं में गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा. मुरादाबाद से अलीगढ़ जाने के लिए वाहनों का काफी दबाव रहता है. यह मार्ग अभी टू लेन है. इस मार्ग को फोरलेन बनाने के लिए एनएचएआई योजना बना रही है.
इस मामले में एनएचएआई के उच्चाधिकारियों ने पीडी अरविंद कुमार को निर्देश दिए हैं. इस मार्ग पर ट्रैफिक दबाव का परीक्षण किया जाएगा. इसके साथ ही मार्ग पर आने वाली सभी परेशानियों की जानकारी इकट्ठी की जाएगी.
इस मार्ग पर टोल प्लाजा, उपरिगामी सेतु, पैदल सेतु और व्यावसायिक गतिविधियों को भी फोरलेन से जोड़ा जाएगा. मुरादाबाद से गंगा एक्सप्रेसवे जुड़ने पर सड़क मार्ग से प्रयागराज जाना आसान हो जाएगा.
यह मार्ग बदायूं में गंगा एक्सप्रेसवे को जोड़ेगा. एनएचएआई सर्वे के बाद अपनी रिपोर्ट प्राधिकरण को सौंपेगी. प्राधिकरण की इस रिपोर्ट पर विचार कर सारी जानकारी मंत्रालय को मुहैया कराएगा. इसके बाद एस्टीमेट तैयार किया जाएगा.
केंद्र सरकार व्यावसायिक और पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा देना चाहती है. पीएम मोदी ने यूपी और उत्तराखंड को पर्यटन से जोड़ने के लिए फोरलेन का शिलान्यास चार साल पहले कर दिया था.
एनएचएआई अभी मुरादाबाद-ठाकुरद्वारा और उत्तराखंड को जोड़ने के लिए 625 करोड़ की लागत से फोरलेन सड़क का निर्माण कर रही है. देहरादून को जोड़ने के लिए भी निर्माण कार्य चल रहा है. केंद्र सरकार से संकेत मिलने के बाद एनएचएआई मुरादाबाद-अलीगढ़ मार्ग को फोरलेन करने पर विचार कर रही है.