महाकुंभ में बस 200 रुपये में दूर होगी खाने-रहने की टेंशन, मिलेगा घर जैसा आराम
Home Stay Facility in Prayagraj Mahakumbh 2025: महाकुंभ स्नान के लिए पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं के लिए महंगे टेंट बुकिंग की जगह होम स्टे बेहतर विकल्प बन गया है.
महाकुंभ में करोड़ों लोग आस्था की डुबकी लगा रहे हैं, इसमें देसी-विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं. महाकुंभ 2025 में इस बार करीब 40-45 करोड़ लोग आ सकते हैं. महाकुंभ शुरू होने से पहले ही ज्यादातर होटल-गेस्ट हाउस पहले से ही बुक हो गए हैं.
महाकुंभ 2025
2/9
महाकुंभ जाने का सोच रहे हैं कि वह कहां ठहरेंगे, ये सोचकर परेशान हैं कि वे कहां रुकेंगे. आइए आपको सरकारी आंकड़ों के साथ समस्या का समाधान देते हैं. ऐसे में होम स्टे यानी घरों को लोगों ने धर्मशाला या आश्रय गृह में बदल दिया है, जहां 200-250 रुपये में ठहरा जा सकता है.
होम स्टे योजना
3/9
महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को घर का खाना और घर जैसा माहौल मिले इसके लिए उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग ने प्रयागराज में होम स्टे योजना शुरू की है.
गेस्ट हाउस
4/9
पर्यटन विभाग ने प्रयागराजवासियों के लिए एक रजिस्ट्रेशन शुरू किया है. इसमें जो भी व्यक्ति अपने दो से पांच कमरे का घर गेस्ट हाउस के रूप में किराए पर देना चाहता है वो अपना होम स्टे गेस्ट हाउस रजिस्टर्ड करा सकता है.
होम स्टे का रेंट
5/9
महाकुंभ में होम स्टे के लिए 200 से 500 रुपये तक हैं. एक पूरे कमरे का किफायती किराया- 3,000 रुपये से 5,000 रुपये प्रति दिन के हिसाब से होगा. रजिस्टर्ड पेइंग गेस्ट की सूचना महाकुंभ मेला प्रशासन और जिला प्रशासन की वेबसाइट और एप पर उपलब्ध है.
घर जैसा माहौल
6/9
होम स्टे में आपको घर जैसा माहौल तो मिलेगा ही इसके साथ ही आपको होटल जैसी सुविधाएं भी मुहैया होंगी. यानी घर का घर और होटल का आराम.होम स्टे में वाई-फाई, मॉड्यूलर किचन, एसी कमरे होंगे. पर्यटन विभाग के अनुसार पहले स्नान से पहले करीब सौ होम स्टे के रजिस्ट्रेशन हो जाएंगे जो होटलों के अलावा हैं.
100 से ज्यादा होटल
7/9
वहीं पर्यटन विभाग के पास लिस्टेड होटलों की बात करें तो प्रयागराज में 100 से ज्यादा होटल कमरों के लिए उपलब्ध हैं जिनमें करीब 2 हजार रूम्स हैं. इनके अलावा 26 होम स्टे का रजिस्ट्रेशन हो चुका है और 36 होम स्टे की ऐप्लिकेशन आ चुकी है.
यहां मिलेगी होम स्टे की पूरी सूचना
8/9
होम स्टे के अन्तर्गत केवल दो से पांच कमरे ही रजिस्टर्ड कराए जा सकते हैं. इसके बाद पर्यटन विभाग अपने अपनी और महाकुंभ मेले की वेब साईट पर इन होम स्टे की पूरी सूचना अपडेट कर देता है ताकि लोग आसानी से ऑनलाइन बुकिंग कर सकें. इसके लिए मकान मालिक कोई टैक्स भी नहीं देना होगा. यहां आप kumbhstays.com जानकारी पा सकते हैं.
डिस्क्लेमर
9/9
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.