Roorkee -Pithoragarh Civic Body Election Results 2025 Updates: उत्तराखंड निकाय चुनाव के नतीजे आज हैं. रुडकी और पिथौरागढ़ नगर निगम में जीत का ताज किसके सिर बंधा है. आइए देखते हैं लेटेस्ट अपडेट.
Trending Photos
Roorkee -Pithoragarh Nagar Nikay Chunav Result 2025 Live: रुड़की और पिथौरागढ़ निगम में जनता ने सत्ता की चाबी किसको सौंपी है. इसका ऐलान आज है. यहां बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवार के साथ ही निर्दलीय उम्मीदवार के बीच मुकाबला है. रुडकी में बीजेपी आगे चल रही है. वहीं पिथौरागड़ नगर निगम चुनाव में कमल खिला है. यहां भाजपा की कल्पना देवलाल 17 मतों से जीत गई हैं वो पिथौरागढ़ नगर निगम की पहली महिला मेयर बनेंगी. बता दें कि निर्दलीय प्रत्याशी मोनिका मेहर को कल्पना ने महज 17 वोटों से हराया है. वहीं कांग्रेस की अंजु लुठी को 3275 वोट ही मिले.
Roorkee Nagar Nigam: रूड़की- निकाय चुनाव रूड़की पहले राउंड की मतगणना हुई सम्पन्न
भाजपा प्रत्याशी अनीता देवी अग्रवाल ने बढ़ाई 1325 मतों से बढ़त. भाजपा को मिले 4457 मत, दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा को मिले 3132 मत. कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गुप्ता को मिले 2601 मत. बसपा प्रत्याशी सत्यवती वर्मा को मिले 827 मत. पहले राउंड में कुल पड़े 11281 मत,दूसरे राउंड की मतगड़ना हुई शुरू.
Roorkee Nagar Nigam: रुड़की नगर निगम में पहले राउंड की मतगणना खत्म, भाजपा आगे
Roorkee: कांटे की टक्कर
निर्दलीय प्रत्याशी मोनिका मेहर और बीजेपी से कल्पना देवलाल के बीच में काफी कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है अभी की स्थिति को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि जीत का अंतराल काफी कम रहेगा.
Vikasnagar nagar Palika: विकासनगर नगरपालिका से सभी प्रत्याशियों की गिनती पूरी
जिसमें निम्नलिखित सभासद प्रत्याशी जीते वार्ड नंबर एक से पूजा राणा निर्विरोध जीती.वार्ड नंबर दो से सोनिया वर्मा कांग्रेस जीती.वार्ड नंबर तीन से सबल सहरावत भाजपा जीते.वार्ड नंबर चार से लवलेश शर्मा निर्दलीय जीते.वार्ड नंबर पांच से अंकित जोशी भाजपा जीते.वार्ड नंबर छः से सुमन काशव भाजपा जीती वार्ड नंबर सात से सुमनलता. कांग्रेस जीती वार्ड नंबर आठ से भारत कालरा कांग्रेस जीते.वार्ड नंबर 9 से धर्मेंद्र ठाकुर भाजपा जीते वार्ड नंबर 10 से पूनम तोमर कांग्रेस जीती वार्ड नंबर 11 से गंगा गुरुग भाजपा जीती
Haridwar Nagar palika Parishad: हरिद्वार शिवालिक नगर पालिका अपडेट
हरिद्वार शिवालिक नगर पालिका में कांग्रेस प्रत्याशी महेश प्रताप राणा 1224 वोटो से सेकंड राउंड में आगे चल रहे हैं
रुड़की में मतगणना स्थल कैंपस में दो युवकों को शराब पीते पुलिस ने पकड़ा
रुड़की में मतगणना केंद्र परिसर में दो युवकों को पुलिस ने शराब पीते हुए पकड़ लिया, युवकों के पास से दो शराब की बोतल मिली हैं, दरअसल मतगणना केंद्र पर तलाशी के बाद सभी को भेजा जा रहा था तो अंदर शराब कैसे पहुंची ये एक बड़ा सवाल है. आपको बता दें कि रुड़की के बीएसएम कॉलेज में मतगणना केंद्र परिसर के अंदर लगे टेंट के पीछे शराब पीते हुए दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, युवकों के पास से शराब की बोतल और फल भी बरामद हुए हैं, फिलहाल पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि मतगणना केंद्र के अंदर तलाशी लेने के बाद ही लोगों को अंदर आने दिया जा रहा है, ऐसे मे शराब की बोतल अंदर कैसे पहुंची, जिसको लेकर पुलिस की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं, दरअसल रुड़की के बीएसएम इंटर कॉलेज में नगर निगम समेत लंढोरा, पाडली गुज्जर और झबरेड़ा नगर पंचायत की मतगणना हो रही है, मतगणना केंद्र के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है, तलाशी के बाद ही लोगों को अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है, ऐसे में पुलिस की नाक के नीचे से होकर शराब अनदर कैसे पहुची, यह पुलिस की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है, मामला शनिवार की दोपहर का है जब दो युवक मतगणना केंद्र परिसर में लगे टेंट के पीछे शराब पी रहे थे, इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया, फिलहाल पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है
Roorkee Nagar Nigam: रुड़की निगम में कांग्रेस से पांच बार के पार्षद बेबी खन्ना हारे, भाजपा के आकाश जैन ने मारी बाजी।
बीजेपी ने मेयर पद के लिए -पूजा गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है और कांग्रेस ने मेयर पद के लिए अनीता देवी अग्रवाल को उतारा है. पिथौरागढ़ में कांग्रेस की अंजू लुंठी का मुकाबला बीजेपी की कल्पना देवलान से है. निर्दलीय प्रत्याशी मोनिका महर को भी कमतर नहीं माना जा रहा है.
रुडकी निकाय चुनाव में शहर का समीकरण
बीजेपी-कांग्रेस-निर्दलीयों में जंग है और मेयर पद के लिए मैदान में 10 महिला प्रत्याशी हैं.
बीजेपी प्रत्याशी -अनीता देवी अग्रवाल
कांग्रेस प्रत्याशी-पूजा गुप्ता
रुडकी की आबादी
शहर की आबादी 2 लाख 73 हजार है. हिंदू आबादी 61 फीसदी और मुसलमान 28 फीसदी हैं.सिख 8 फीसदी, जैन 2.7 फीसदी, ईसाई 0.3 फीसदी हैं.
महिला-पुरुष वोटर
शहर में 1 लाख 52 हजार 940 वोटर है. 73 हजार 838 महिला मतदाता हैं. 78 हजार 644 पुरुष वोटर हैं.
पिथौरागढ़ निकाय चुनाव में शहर का समीकरण
पिथौरागढ़ नगर निगम पहली बार अस्तित्व में आई है.
कांग्रेस प्रत्याशी- अंजू लूंठी
बीजेपी प्रत्याशी- कल्पना देवलान
निर्दलीय प्रत्याशी मोनिका महर
अंजू लूंठी ब्लाक प्रमुख रह चुकी हैं इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वे जिला पंचायत सदस्य चुनी गई हैं. 2019 में पूर्व मंत्री प्रकाश के निधन के बाद उपचुनाव में अंजू को टिकट दिया गया, लेकिन वह चुनाव जीतने में सफल नहीं हुईं.