जादू-टोने का शक, बेटे की पीट-पीटकर हत्या, पिता की हालत गंभीर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2617746

जादू-टोने का शक, बेटे की पीट-पीटकर हत्या, पिता की हालत गंभीर

Behraich Latest News: यूपी के बहराईच से जादू टोना की एक अजीब घटना सामने आई है. जिसमें परिवार के लोगों ने पीट- पीटकर एक की हत्या कर दी. और पिता गंभीर रुप से घायल है.

Behraich  News:

Behraich News: बहराईच के थाना रामगांव के मंसूर गांव में जादू टोना व अंधविश्ववास के चक्कर में एक ग्रामीण की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना में एक की हालत नाजुक है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि परिवार के लोगों के जादू टोने के चक्कर में मेरे बेटे की जान चली गई है. मृतक के पिता ने बताया कि मै अपने बेटे के साथ साईकिल से मजदूरों को पैसा देने के लिए जा रहा था. तभी अचानक हमला कर दिया है. 

मारपीट में चली गई एक की जान
पिता ने बताया कि रास्ते में अचानक कुछ लोगों ने बाइक से टक्कर मारकर गिरा दिया. इसके बाद लाठी डंडें लोहे की रॉड से जमकर पीटा इसकी सूचना मिलते ही समय पर परिजन पहुंचे परिजन दोनों घायलों को गम्भीर हालत में देख पास के अस्पताल लेकर गए वहां भर्ती करवाया जिसमें इलाज के दौरान बेटे ने दम तोड़ दिया. एक को लखनऊ अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. मृतक के पिता का आरोप है कि उनका चचेरे भाइयों के साथ विवाद चल रहा था. इसी आपसी रंजिस के कारण मेरे बेटे व मुझ पर हमला किया जिसमें बेटे की जान चली गई.

आरोपी लगाते थे जादू टोना का आरोप
तीन साल पहले उनके घर की बेटी और छह माह पहले बेटे ने फंदा लगाकर हत्या कर ली थी. इसी बात के लेकर आरोपी जादू-टोने के आरोप लगाते थे और विवाद करते थे. आरोपियों को शक था कि जादू टोने के कारण उनके बेटे की मौत हुई है. इसी आपसी रंजिस के कारण आरोपियों ने बेहरमी से पिटाई कर युवक को मौत के घाट उतार दिया. 

और भी पढ़े: Basti News: जीजा ने साले को किया किडनैप.. स्कॉर्पियो से कुचलकर की हत्या, जानें क्या थी वजह​

Trending news