महाकुंभ में रिकार्ड तोड़ भीड़, संगम में डुबकी लगाने वालों की लगी लम्बी कतार, सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2617893

महाकुंभ में रिकार्ड तोड़ भीड़, संगम में डुबकी लगाने वालों की लगी लम्बी कतार, सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम

Mahakumbh 2025: संगम में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए है. 

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025: महाकुंभ का आज 14वां दिन है. रविवार का दिन होने के कारण स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. संगम में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं को दो- दो घंटे लंबी कतारों में लगकर इंतजार करना पड़ा. सुबह 10 बजे तक संगम में करीब 37 लाख से ज्यादा लोग डुबकी लगा चुके है. लगभग 20 से 25 लाख लोग संगम क्षेत्र में है. जो संगम में डुबकी लगाने का इंतजार कर रहे है.

पुलिस की तरफ से की जा रही अपील
पुलिस की तरफ से लगातार अपील की जा रही है कि सभी श्रद्धालु दूसरों घाटों में स्नान करें. ज्यादा भीड़ में खड़ें होकर इंतजार न करें. लेटे हुए हनुमान जी के पास करीब 1 लाख श्रद्धालु लंबी कतार में लगे हुए है. और दर्शन करने के लिए इंतजार कर रहे है. कुंभ में भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज में बाहर से आने वाली गाड़ियों को लगभग 10 से 12 किमी पहले ही रोक दिया गया है. वहां से आने वाले श्रद्धालु रिक्शे व बसों से आ रहे है.

प्रयागराज से संगम तक गाड़ियो की आवाजाही बंद
श्रद्धालुओं को लगभग 5-6 किमी तक पैदल चलना पड़ रहा है. प्रयागराज जंक्शन से संगम तक गाड़ियों की आवाजाही बंद कर दी गई है. गणतंत्र दिवस के मौके को लेकर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. जगह- जगह चेकिंग की जा रही है. इस कारण महाकुंभ में जाने के सभी रास्तों पर जाम लगा हुआ है.

और भी पढ़े: महाकुंभ आने वाले सावधान, प्रयागराज में आज से बाहरी वाहनों की नो एंट्री, जौनपुर-मिर्जापुर से लखनऊ-कानपुर रूट तक ट्रैफिक डायवर्जन​

Trending news