Uttarakhand Nikay Chunav 2025 Results: उत्तराखंड में BJP ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 'शहर' में भी अपनी सरकार बना ली है. 11 में से 10 मेयर उसके बन रहे हैं. शहरी निकाय चुनाव की 100 सीटों पर हुए चुनाव में निर्दलीयों ने भी खूब चौंकाया है.
Trending Photos
Uttarakhand Nikay Chunav Result LIVE Updates: उत्तराखंड निकाय चुनाव के परिणाम कल यानी शनिवार से आ रहे हैं. आज पूरी तरह से निकाय चुनाव के परिणाम आ जाएंगे. उत्तराखंड में 11 नगर निगमों, 43 नगर परिषदों और 46 नगर पंचायतों के लिए गुरुवार को मतदान हुआ, जिसमें 65.4 फीसदी वोटर्स ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.उत्तराखंड में शहर की सरकार बीजेपी की प्रचंड जीत हुई है. 11 में से 10 मेयर उसके बने हैं. मेयर सीटों को छोड़ दें तो 100 शहरी स्थानीय निकायों के लिए हुए चुनाव में 43 नगर पालिका परिषद और 46 नगर पंचायतों में कांग्रेस का प्रदर्शन ठीक रहा. देखिए नतीजे.
देहरादून, ऋषिकेश, कोटद्वार, पिथौरागढ़, हल्द्वानी, काशीपुर, अल्मोड़ा, कोटद्वार, रुद्रपुर में बीजेपी के मेयर चुने गए हैं. हरिद्वार, रुड़की में बीजेपी के प्रत्याशी निर्णायक बढ़त पर हैं. ऋषिकेश की सबसे चर्चित मेयर सीट पर बीजेपी के शंभू पासवान विजयी रहे. श्रीनगर मेयर सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी ने जीत दर्ज की. खास बात यह है कि कांग्रेस का 11 सीटों पर खाता तक नहीं खुला. अगर 2018 की बात करें तो कांग्रेस ने तब 2 सीटों पर जीत हासिल की थी. बीजेपी का स्कोर 5 था. इस बार बीजेपी को मेयर चुनाव दोहरी खुशी मिली है. अब 10 नगर निगम उसके कब्जे में हैं. 43 नगर पालिकाओं और 46 नगर पंचायतों में भी बीजेपी बढ़त पर है, लेकिन कांग्रेस ने यहां अच्छी टक्कर दी है. निर्दलीय भी तीसरी ताकत के तौर पर उभरे हैं. 43 नगर पालिकाओं के अब तक घोषित नतीजों में 15 पर बीजेपी और 12 पर कांग्रेस को जीत मिली है. 46 नगर पंचायत अध्यक्षों में 15 पर बीजेपी और 12 पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीते हैं.
भाजपा के छह मेयर अभी तक जारी नतीजों में ये बने मेयर
अल्मोड़ा में भाजपा के अजय वर्मा हल्द्वानी से भाजपा के गजराज बिष्ट पिथौरागढ़ में भाजपा की कल्पना देवलाल श्रीनगर में निर्दलीय आरती भंडारी कोटद्वार में भाजपा के शैलेंद्र सिंह रावत रुद्रपुर से भाजपा का विकास शर्मा ऋषिकेश से भाजपा के शंभू पासवान
11 सीटों के नतीजे: कहां कौन मेयर बना
मेयर सीट कौन जीता
देहरादून-BJP के सौरभ थपलियाल जीते
ऋषिकेश- बीजेपी के शंभू पासवान जीते
हरिद्वार- बीजेपी
रूड़की-बीजेपी
रुद्रपुर- भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा की 13082 वोटों से जीत. BJP ने लगाई जीत की हैट्रिक.
काशीपुर-काशीपुर में भाजपा ने की जीत. दीपक बाली को 48760 वोट मिले. कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल 43790 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे.
कोटद्वार-बीजेपी के शैलेंद्र रावत जीते.
श्रीनगर -उत्तराखंड की श्रीनगर नगर निगम सीट पर निर्दलीय ने कब्जा जमाया. निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी ने भाजपा के प्रत्याशी को हराया.
पिथौरागढ़-पिथौरागढ़ नगर निगम सीट से बीजेपी को जीत मिली है. 17 वोट से कल्पना देवलाल जीती हैं.
अल्मोड़ा-अल्मोड़ा नगर निगम से बीजेपी उम्मीदवार अजय वर्मा जीते
हल्द्वानी- बीजेपी के गजराज बिष्ट ने 3894 वोटों से जीत हासिल की.
निगम, पालिका और नगर पंचायत की 100 सीटों का स्कोर
पार्टी-आगे/जीते (सभी 100 सीटें)
बीजेपी (BJP)- 10/31
कांग्रेस-2/24
उत्तराखंड क्रांति दल-0
BSP-1/1
निर्दलीय - 3/22
कौन बनेगा मेयर: 11 नगर निगमों का स्कोर LIVE अपडेट्स
पार्टी
11 सीटों पर बढ़त/जीत
BJP-10
कांग्रेस-0
निर्दलीय-1 (श्रीनगर सीट से आरती भंडारी जीतीं)
43 नगर पालिकाओं का स्कोर LIVE अपडेट
पार्टी-43 सीटों पर बढ़त/जीत
बीजेपी-15
कांग्रेस -12
निर्दलीय-10
बीएसपी-2
46 नगर पंचायतों का स्कोर LIVE
पार्टी-46 सीटों पर बढ़त/जीत
बीजेपी -15
कांग्रेस-12
अन्य-11
नगर पंचायत की कुल 46 सीटें
16 सीटें अन्य पिछड़ी जाती के आक्षित हैं जिनमें 6 सीटें अन्य पिछड़ी जाति महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.
14 सीटें अनारक्षित हैं.
8 सीटें महिला आरक्षित हैं.
8 सीटें अनुसूचित जाति जनजाति के लिए, जिसमें 2 सीटें महिला आरक्षित हैं.
नगर निगम की 11 सीटों पर क्या आरक्षण व्यवस्था
अनारक्षित सीटें- देहरादून, कोटद्वार, श्रीनगर, रुद्रपुर, काशीपुर
अनुसूचित सीटें- ऋषिकेश
महिला सीटें- रुड़की, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा
अन्य पिछड़ी जाति- हरिद्वार (अन्य पिछड़ी जाति महिला), हल्द्वानी
5405 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला
निकाय चुनाव में 5405 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिसमें 11 नगर निगमों में मेयर के लिए 72 प्रत्याशी, 89 नगर पालिका व नगर पंचायतों में अध्यक्ष पदों के लिए 445 प्रत्याशी और सभी निकायों में पार्षद-वार्ड सदस्य के पदों के लिए 4888 प्रत्याशी मैदान में हैं. उनकी किस्मत का फैसला 23 जनवरी को मतपेटियों में कैद हो गया था.