Uttarakhand Nikay Chunav 2025: उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्र 30 दिसंबर तक भरे गए थे. 23 जनवरी को मतदान होने हैं. इसके बाद 25 जनवरी को काउंटिंग होगी.
Trending Photos
Uttarakhand Nikay Chunav 2025: उत्तराखंड निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है. मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच देखा जा रहा है. सभी पार्टिंया चुनाव प्रचार में जोर लगा दी हैं. इस बीच निर्वाचन आयोग ने भी पहली बार नई पहल की है. निर्वाचन आयोग निकाय चुनाव में पहली बार डिजिटल प्रक्रिया अपनाने जा रहा है. निर्वाचन आयोग उत्तराखंड के वोटरों को 'नो योर कैंडिडेट' की सुविधा दे रहा है. इससे वोटर घर बैठे प्रत्याशियों के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकता है.
पहली बार नई व्यवस्था लागू
बता दें कि अभी तक लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में नो योर कैंडिडेट की व्यवस्था होती थी. पहली बार निकाय चुनाव में भी यह सुविधा शुरू की गई है. ऐसे में वोटर घर बैठे अपने कैंडिडेट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. इसमें जिलेवार, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष, पार्षद और सभासद के उम्मीदवारों की पूरी जानकारी होगी.
कैसे जान सकेंगे
उत्तराखंड निर्वाचन आयोग ने पहली बार निकाय चुनाव में सभी प्रत्याशियों के अपराधिक पृष्ठिभूमि की जानकारी के लिए शपथ पत्र भरवाए थे. ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों की ओर से भरे गए शपथ पत्र को अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. ताकि चुनाव से पहले मतदाता अपने उम्मीदवारों का चयन कर सके. अगर उत्तराखंड का कोई वोटर अपने प्रत्याशी के बारे में जानना चाहता है तो वह निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://sec.uk.gov.in/ पर जाकर Know Your Candidate ULB 2024 पर क्लिक करके जानकारी ले सकेगा.
23 जनवरी को होने हैं चुनाव
गौरतलब है कि उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्र 30 दिसंबर तक भरे गए थे. 1 जनवरी तक नामांकन पत्रों की जांच की गई. इसके बाद 2 जनवरी तक नामांकन पत्र वापस लिए गए. 3 जनवरी को चुनाव चिन्ह बांटे गए. 23 जनवरी को मतदान होने हैं. इसके बाद 25 जनवरी को काउंटिंग होगी.