Prayagraj News: सीएम योगी ने अरविंद केजरीवाल के यूपी और बिहार के लोगों के फर्जी वोट बनवाने के आरोप पर कड़ा जवाब दिया है. उन्होंने केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए दिल्ली के विकास में यूपी और बिहार के लोगों की अहमियत बताई.
Trending Photos
Prayagraj News: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के यूपी और बिहार के लोगों के फर्जी वोटर वाले बयान का सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़ा जवाब दिया है. प्रयागराज में सीएम योगी ने कहा कि दिल्ली पर जितना अधिकार अरविंद केजरीवाल का है, उतना ही अधिकार दूसरे राज्यों से आए लोगों का भी है.
सीएम योगी ने केजरीवाल के बयान पर क्या कहा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दिल्ली के विकास में श्रमिक वर्ग, व्यवसायी, प्रोफेशनल्स और अन्य लोग महत्वपूर्ण योगदान देते हैं. सीएम योगी ने कहा, "दूसरे राज्य के नागरिकों को दिल्ली का मतदाता बनने का पूरा अधिकार है. चुनाव आयोग की प्रक्रिया के तहत मतदाता बनाए जाते हैं, इसमें सरकार की कोई भूमिका नहीं होती. केजरीवाल का यह बयान संवैधानिक संस्था पर सवाल उठाने जैसा है."
केजरीवाल ने क्या कहा था
केजरीवाल ने कहा था, "15 से दिसंबर से महीने भर से भी कम समय में एक लाख वोटर वाली छोटी सी असेंबली में भाजपा ने 13 हजार नए वोट बनने के लिए दिये हैं. पिछले 15 दिन में छोटी सी असेंबली में 13 हजार नए वोटर कहां से आ गए. जाहिर तौर पर ये यूपी-बिहार आसपास से लोगों को लाकर फर्जी वोट बनवाए जा रहे हैं. केजरीवाल ने कहा कि अगर किसी विधानसभा में इतने बड़े पैमाने पर एकदम इतने वोटर बढ़ते हैं तो फिर चुनाव थोड़े ही है. फिर तो केवल तमाशा है नाटक है..."
कुम्भ पर विवाद करने वालों को योगी का जवाब
महाकुम्भ की परंपरा पर विवाद खड़ा करने वालों को लेकर भी सीएम योगी ने सख्त रुख अपनाया. उन्होंने कहा कि कुंभ मेला हजारों वर्षों की विरासत है, जो भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान से जुड़ा है. उन्होंने कहा, "हम किसी भी धर्म या मत के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन अगर कोई 1400 साल पुराने इतिहास को हजारों वर्षों की इस विरासत पर थोपने की कोशिश करेगा, तो यह स्वीकार्य नहीं होगा."
सीएम योगी ने वक्फ बोर्ड पर निशाना साधते हुए कहा, "जो लोग कुंभ की जमीन को वक्फ की संपत्ति बताकर कब्जा करने का दावा कर रहे हैं, वह भू-माफिया की मानसिकता को दर्शाता है. वक्फ बोर्ड को भू-माफिया बोर्ड न बनाएं."