Lucknow News: शीतलहर को देखते हुए लखनऊ के जिला अधिकारी ने कक्षा 8 तक के स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए हैं. कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों के समय में भी परिवर्तन किया गया है.
Trending Photos
Lucknow Hindi News: लखनऊ में जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए नए निर्देश जारी किए हैं. कक्षा 8 तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. वहीं, कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगे.
जिन स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षा की सुविधा है, वहां कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई ऑनलाइन जारी रहेगी. प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिए हैं कि खुली कक्षाओं में तापमान सामान्य बनाए रखने के लिए हीटर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
छात्रों और अभिभावकों से अपील की गई है कि वे मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सावधानियां बरतें और स्कूलों द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें. यह कदम छात्रों को ठंड से बचाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.
इसे भी पढे़ं: लखनऊ में खूंखार बाघ ने किया एक और शिकार, कैमरे-पिंजरा और भारी फोर्स भी न दबोच पाई
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Lucknow News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!