Gorakhpur Latest News: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के पांच रत्नों को सम्मानित करने का ऐलान किया है. गोरखपुर महोत्सव के दौरान सीएम योगी कला, विज्ञान और चिकित्सा आदि क्षेत्रों की इन शख्सियतों को सम्मानित करेंगे.
Trending Photos
Gorakhpur Hindi News: सीएम योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में गोरखपुर ने विकास, रोजगार और सांस्कृतिक समृद्धि के नए आयाम स्थापित किए हैं. इन प्रयासों को समेटते हुए गोरखपुर महोत्सव एक बड़ा मंच बनकर उभरा है.
गोरखपुर महोत्सव के समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 5 विभूतियों को 'गोरखपुर रत्न' से सम्मानित करेंगे. यह सम्मान खेल, कला, चिकित्सा, विज्ञान और कृषि के क्षेत्रों में किए गए असाधारण योगदान के लिए दिया जाएगा.
गोरखपुर रत्न सम्मान पाने वाले व्यक्ति
खेल क्षेत्र में शगुन कुमारी, अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी और पदक विजेता.
कला क्षेत्र में के सी सेन, कलाकार और 1200 नाटकों के निर्देशक.
चिकित्सा क्षेत्र में डॉ. बी बी त्रिपाठी, वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ.
विज्ञान क्षेत्र में डॉ. साहिल महफूज, प्रतिष्ठित शोधकर्ता.
कृषि क्षेत्र में राजू सिंह, हाई ग्रोथ एग्रो इंटरप्राइजेज के संस्थापक और शहद उत्पादक
इसे भी पढे़ं: IT Raid: कौन हैं आर्बिट ग्रुप के डायरेक्टर आनंद मिश्रा, पूर्वांचल के बड़े रियल एस्टेट कारोबारी के ठिकानों पर इनकम टैक्स रेड
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Gorakhpur News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!