Kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को पीएम मोदी से दिल्ली में मुलाकात की.
Trending Photos
CM Yogi News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम को अचानक दिल्ली पहुंचे और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. सीएम योगी ने उन्हें महाकुंभ मेला प्रयागराज में आने का न्योता दिया. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री इसी महीने महाकुंभ में किसी दिन पहुंच सकते हैं. वीवीआईपी हस्तियों के लिए महाकुंभ में विशेष व्यवस्था की गई है. इससे पहले सीएम योगी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह जैसी गणमान्य हस्तियों को कुंभ मेला का न्योता दे चुके हैं.
सीएम योगी ने इससे पहले प्रयागराज में अपने दौरे का दूसरा दिन पूरा किया. उन्होंने प्रसारभारती के आकाशवाणी चैनल कुंभवाणी का उद्घाटन किया. यह रेडियो श्रोताओं के लिए कुंभ बुलेटिन की तरह होगा और उन्हें वहां की पल-पल की जानकारी मिलती रहेगी. कुंभ में नौ रुपये में भरपेट भोजन वाली मां की रसोई का भी सीएम योगी ने उद्घाटन किया. इस थाली में दाल-चावल, चार रोटियों के अलावा सब्जी, सलाद और मिष्ठान भी होगा.
सीएम योगी ने वहां पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा की पत्नी कमला बहुगुणा की प्रतिमा भी अनावरित की. कमला बहुगुणा की बेटी रीता बहुगुणा जोशी इलाहाबाद से सांसद रही हैं. इसके अलावा उनके बेटे विजय बहुगुणा उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं और अभी भाजपा नेता हैं.
सीएम योगी ने प्रयागराज दौरे के पहले दिन महाकुंभ में सभी 13 अखाड़ों के शिविर में जाकर साधु संतों से आशीर्वाद लिया था. उनके बीच भोजन भी किया था.उन्होंने चने का साग भी खाया था.