UP PET Exam 2023: यूपी के 35 जिलों में पीईटी की परीक्षा आज से, बैठेंगे 20 लाख अभ्यर्थी, AI और CCTV से सॉल्वर गैंग पर नजर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1932915

UP PET Exam 2023: यूपी के 35 जिलों में पीईटी की परीक्षा आज से, बैठेंगे 20 लाख अभ्यर्थी, AI और CCTV से सॉल्वर गैंग पर नजर

UPSSSC PET Exam 2023 Today: उत्तर प्रदेश के 35 जिलों में पीईटी की परीक्षा में शनिवार व रविवार को दो दिन होनी है. इसमें 20 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे. एग्जाम सेंटर पर सीसीटीवी से निगरानी होगी.

UP PET Exam Today 2023

UP PET Exam 2023 Today: यूपी प्रीलिमिनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (UP PET Exam 2023) उत्तर प्रदेश के 35 जिलों में शनिवार यानी आज आयोजित की जाएगी. जिसमें 20 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है. सॉल्वर गैंग पर नजर रखने के लिए फिंगर प्रिंट और आंखों की पुतली से स्कैनिंग की व्यवस्था हर परीक्षा केंद्र पर की जा रही है. ऐसे में मुन्नाभाई बनकर नकल करने या कराने की कोई भी कोशिश नाकाम की जाएगी.   

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा है कि सॉल्वर गैंग पर शिकंजा कसने के लिए AI स्कैनर की मदद ली जा रही है. प्रश्न पत्र के अलग अलग सेट तैयार किए गए हैं. ऐसे में किस परीक्षा केंद्र में किस अभ्यर्थी के हाथो में कौन सा सेट होगा, ये कोई नहीं जान सकता. 

जानकारी के अनुसार, यूपी (पीईटी) प्रारंभिक पात्रता परीक्षा 2023 उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के जरिये 28-29 अक्टूबर 2023 को राज्य भर के 35 विभिन्न जिलों में आयोजित होगी.इसके लिए 1058 एग्जाम सेंटर निर्धारित किए गए हैं. 

इनमें आगरा अलीगढ, अयोध्या, आज़मगढ़, बांदा, बदायूं, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बिजनौर, देवरिया, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, गोण्डा, गोरखपुर, हरदोई, जालौन, झाँसी, कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, मथुरा शामिल हैं। मेरठ, मिर्ज़ापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, प्रयागराज, रायबरेली, सहारनपुर और शाहजहाँपुर समेत कई अन्य जिले शामिल हैं.

इसमें 20 लाख 70 हजार से अभ्यर्थियों के सम्मिलित होने  के आसार हैं. परीक्षा केंद्रों पर 24,000  CCTV लगाए गए हैं, जो परीक्षा केंद्र के भीतर बाहर किसी भी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेंगे. इन परीक्षा केंद्रों पर 80 हजार से ज्यादा स्टॉफ परीक्षा को सुचारूपूर्वक संपन्न कराने की जिम्मेदारी संभालेगी. 

यूपीएसएसएससी के मुताबिक, परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड के साथ एक पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड) लेकर जाना होगा. बिना पहचान पत्र के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. 

पासपोर्ट साइज फोटो भी लाएं 
अभ्‍यर्थियों को साथ में पासपोर्ट साइज की दो फोटो भी ले जानी अनिवार्य है. घड़ी, मोबाइल और किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस साथ न ले आने को कहा गया है. ऐसी स्थिति में परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने को नहीं मिलेगा. परीक्षा केंद्र पर एग्जाम शुरू होने से आधे एक घंटे पहले पहुंचने की सलाह दी गई है, ताकि सभी तरह की जांच पड़ताल पूरी होने के साथ समय रहते प्रवेश मिले.

 

PET EXAM LIVE UPDATE: बड़ी बातें

1. यूपी पीईटी 2023 का आयोजन 28 और 29 अक्तूबर को 2-2 घंटों की दो पालियों में किया जाएगा, जो कि सुबह 10 --12 बजे और दोपहर 3-5 बजे  होंगी

2.यूपी पीईटी में निगेटिव मार्किंग भी होगी और हर गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे

3. सॉल्वर गैंग को दबोचने के लिए आर्टफिशियल इंटेलिजेंस की मदद ली जाएगी

4. दो दिन में प्रदेश के 35 जिलों में 1058 सेंटर पर यह परीक्षा आयोजित की जाएगी.  इस परीक्षा में करीब 20 लाख 7 हजार उम्मीदवारों के बैठने की उम्मीद है

5.प्रदेश भर में लगभग 24000 सीसीटीवी और परीक्षा कराने के लिए 80,000 से अधिक कर्मचारियों को लगाया गया है

6. आयोग में तीन कंट्रोल रूम बनाकर हर जिले के लिए सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी

WATCH: SDM ने यूपी के राज्यपाल के नाम जारी कर दिया समन, देखें क्या है पूरा मामला

Trending news