UP B.Ed JEE 2025 Registration: अगर आप यूपी से बीएड करने की योजना बना रहे हैं तो अपनी तैयारी शुरू कर दें. रजिस्ट्रेशन की तारीखें घोषित हो चुकी हैं. आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी, इसलिए जरूरी दस्तावेज तैयार रखें.आइए आपको बताते हैं किस प्रकार आवेदन करें.....
Trending Photos
Bundelkhand University UP B.ED JEE 2025 Registration: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UP B.Ed JEE 2025) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा कर दी है. इच्छुक अभ्यर्थी 15 फरवरी 2025 से आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते है. आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च 2025 निर्धारित की गई है.
परीक्षा का आयोजन और पात्रता
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय यूपी के राज्य स्तरीय बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन करेगा. इस परीक्षा के माध्यम से उत्तर प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों और उनसे संबद्ध कॉलेजों में बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश मिलेगा.
शैक्षिक योग्यता
यूपी बीएड जेईई 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 50% अंक और आरक्षित वर्ग (एससी/एसटी) के लिए 45% अंक अनिवार्य हैं.
परीक्षा पैटर्न
परीक्षा में दो पेपर होंगे, जिनमें बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे.
प्रत्येक पेपर को हल करने के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा.
परीक्षा स्कोर के आधार पर रैंक तैयार की जाएगी, जो प्रवेश प्रक्रिया में महत्वपूर्ण होगी.
ऐसे करें आवेदन
यूपी बीएड जेईई 2025 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया इस प्रकार है.
1. सबसे पहले बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं.
2. होम पेज पर यूपी बीएड जेईई 2025 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.
3. अब नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवार को पंजीकरण करना होगा.
4. पंजीकरण के बाद अपने खाते में लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें
5. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.
6. आवेदन पत्र जमा करने के बाद डाउनलोड करें और भविष्य के लिए हार्ड कॉपी सुरक्षित रखें.
परीक्षा तिथि जल्द होगी घोषित
फिलहाल विश्वविद्यालय ने परीक्षा तिथि की घोषणा नहीं की है। जल्द ही प्रवेश परीक्षा की तारीख और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जारी की जाए.
आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर अपडेट चेक करते रहें. आवेदन प्रक्रिया से संबंधित किसी भी संदेह के लिए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की हेल्पलाइन से संपर्क कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग: 1,400 रुपये (देरी से शुल्क सहित: 2,000 रुपये)
एससी/एसटी (उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थी): 700 रुपये (देरी से शुल्क सहित: 1,000 रुपये)
एससी/एसटी (अन्य राज्यों के अभ्यर्थी): 1,400 रुपये (देरी से शुल्क सहित: 2,000 रुपये)
नोट: उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर लें ताकि किसी तकनीकी समस्या से बचा जा सके.
और पढे़ं: यूपी पुलिस भर्ती दौड़ में धांधली की सोचना भी मत, बायोमेट्रिक समेत गहन जांच के बाद ही मिलेगी एंट्री