UP News: माध्यमिक शिक्षा विभाग के सैकड़ों शिक्षकों को पुरानी पेंशन का तोहफा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2636692

UP News: माध्यमिक शिक्षा विभाग के सैकड़ों शिक्षकों को पुरानी पेंशन का तोहफा

UP Hindi News: उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए खुशखबरी है. माध्यमिक शिक्षा विभाग के सैकड़ों शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलने जा रहा है, जिससे उनका भविष्य सुरक्षित होगा. सरकार ने लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा किया. 

UP News

UP Govt Decision on old Pension: उत्तर प्रदेश सरकार ने 1845 से अधिक माध्यमिक शिक्षकों और कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए पुरानी पेंशन योजना (OPS) का लाभ देने का फैसला किया है. यह लाभ उन शिक्षकों और कर्मचारियों को मिलेगा, जिनकी भर्ती के लिए विज्ञापन 1 अप्रैल 2005 से पहले जारी हुआ था, लेकिन उनकी नियुक्ति उसके बाद हुई थी. 

पुरानी पेंशन बहाली का फैसला
केंद्र सरकार की घोषणा के बाद यूपी सरकार ने यह निर्णय लिया था कि जिन पदों के लिए विज्ञापन 1 अप्रैल 2005 से पहले जारी किया गया था, लेकिन नियुक्ति बाद में हुई, उन शिक्षकों-कर्मचारियों को पुरानी पेंशन दी जाएगी. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सभी योग्य शिक्षकों-कर्मचारियों से आवेदन मंगवाए और एक समिति का गठन किया. 

समिति की रिपोर्ट के बाद राहत भरा फैसला
समिति की रिपोर्ट के आधार पर 1845 से अधिक शिक्षकों और कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने का निर्णय लिया गया. अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) सुरेंद्र कुमार तिवारी ने जिलावार सूची जारी कर दी है, जिसमें शिक्षकों की विज्ञापन तिथि और ज्वाइनिंग तिथि दर्ज है. 

शिक्षक संगठनों की प्रतिक्रिया
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) के प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी ने इसे शिक्षकों के लिए बड़ी जीत बताया. उन्होंने कहा कि संगठन कई सालों से पुरानी पेंशन के लिए संघर्ष कर रहा था और अब जाकर यह सफलता मिली है. उन्होंने पुरानी पेंशन पाने वाले सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को बधाई दी. 

कुछ आवेदनों पर अभी विचार जारी
हालांकि, कुछ शिक्षकों और कर्मचारियों के आवेदन पर आपत्ति जताई गई है. संजय द्विवेदी ने बताया कि इन आपत्तियों का जल्द निस्तारण किया जाएगा और बाकी पात्र शिक्षकों को भी पुरानी पेंशन का लाभ मिलेगा. 

और पढे़ं: उत्तर प्रदेश में बीएड प्रवेश परीक्षा के आवेदन की डेट आई, जानें कहां और कैसे करें आवेदन

यूपी के प्राइमरी स्कूल टीचरों को मिली गुड न्यूज, खाते में खटाखट ट्रांसफर होगा तीन महीने से अटका पैसा

Trending news