Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर के मुस्लिम इलाके में मिला 600 साल पुराना मंदिर, मुसलमानों के हाथों में मंदिर, 13 फरवरी को धर्माचार्यों का शुद्धीकरण का ऐलान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2636384

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर के मुस्लिम इलाके में मिला 600 साल पुराना मंदिर, मुसलमानों के हाथों में मंदिर, 13 फरवरी को धर्माचार्यों का शुद्धीकरण का ऐलान

Muzaffarnagar Latest News: मुज़फ्फरनगर  में 600 वर्ष पुराने मंदिर में मुस्लिम धर्म के लोग पूजा अर्चना करते थे. लेकिन अब इस मंदिर की देखरेख यशवीर बाबा करेंगें. जिसका ऐलान कर दिया गया है. 13 तारीख को मंदिर में पूजा अर्चना की जाएगी.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Muzaffarnagar News: मुज़फ्फरनगर में एक के बाद एक मंदिर निकलने के मामले सामने आ रहा है मुज़फ्फरनगर शहर के बाद अब देहात मे भी एक शिव मंदिर निकला है. यह 600 वर्ष पुराना मराठा कालीन मंदिर बताया जा रहा है. ये मंदिर मीरापुर कस्बे के मौहल्ला मुशतर्क में ये शिव मंदिर में स्थित है कभी इस शिव मंदिर मे पूरे कस्बे से लोग आराधना करने आते थे लेकिन अब ये मंदिर खंडर हालात मे खड़ा है. अब इस मौहल्ले मे एक भी हिंदू परिवार नहीं रहता है सब यहाँ से अलग अलग जगह के लिए पलायन कर गए है. हिन्दुओं के पलायन कर जाने के बाद अब मंदिर की देखभाल मुस्लिम धर्म के लोग करते है. हिन्दुओं के प्रत्येक त्योहारों पर मुस्लिम लोग इस मंदिर की रंगाई पुताई करते है और त्योहार को मनाते है. 

यशवीर महाराज करेंगें पूजा पाठ
अब इस मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए स्वामी यशवीर महाराज ने 13 तारीख मे मंदिर पर आने का ऐलान किया है वे मंदिर पर पहुंचकर पूजा पाठ करेंगे और हवन पूजन कर इसका शुद्धिकरण करेंगे. मंदिर की देखरेख करने वाले आफताब ने बताया कि पहले इस मंदिर की देखभाल मेरी अम्मा करती थी. उसके बाद मेरी अम्मी ने की. कभी भी मंदिर में आने के लिए किसी भी व्यक्ति को नहीं रोका जाता है. इस मंदिर के मालिक ने दीवार खड़ी कर दी है. अब यहां किसी का आना जाना नहीं होता है.

नूरबाबा करते थे मंदिर की देखरेख
आफताब आलम ने बताया कि एक सूचना के दौरान पता चला कि महाराज जी आ रहे है. हम उनके लिए खुश है कि वो आए हम उनका स्वागत करेंगें. और जब भी हमसे होगा उतना हम करेंगें. हम उनको नाश्ता पानी और भंडारा भी अपनी तरफ से करवाएगें. इस मंदिर में आने वाले हिंदू परिवार ने बताया कि ये मंदिर बहुत साल पुराना है. हम लोग मंदिर में पूजा पाठ करते थे. मंदिर में सुन्दर कांड पाठ का आयोंजन भी होता था. लेकिन अब यहां कोई नहीं आता अभी इसकी देखभाल नूरबाबा करते थें. और कभी भी उन्होनें मंदिर में आने के लिए मना नहीं किया.

13 तारीख में आने का ऐलान
मुस्लिम मोहल्ले वासियों के बताया हिन्दुओं के जाने के बाद इस मंदिर की देखभाल मुस्लिम लोग करते थे. हर त्यौहार पर मुस्लिम लोग इस मंदिर की रंगाई पुताई करते है और देखभाल करते है. अब इस मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए स्वामी यशवीर महाराज ने 13 तारीख मे मंदिर पर आने का ऐलान किया है वे मंदिर पर पहुंचकर पूजा पाठ करेंगे और हवन पूजन कर इसका शुद्धिकरण करेंगे.

और भी पढ़े: ऑनलाइन सर्च कर वजन घटाने की दवा मंगाना सपा नेता को भारी पड़ा, किडनी फेल हुई तो तांत्रिक के पास पहुंचा

Trending news