Greater Noida Film City: यमुना अथॉरिटी क्षेत्र में 1 हजार एकड़ में फिल्म सिटी बसाई जाएगी. फिल्म सिटी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है. ...
Trending Photos
Greater Noida Film City: यमुना अथॉरिटी एरिया (Yamuna Authority) में विकास का पहिया अब और तेज गति से दौडेगा. सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म सिटी की वैश्विक निविदा 15 अक्टूबर यानी आज निकाला जाएगा. टेंडर और एग्रीमेंट में कई बदलाव किए गए हैं. परियोजना की कुल लागत 7200 करोड़ है. इसे पीपीपी मॉडल पर विकसित किया जाएगा. जनवरी तक विकासकर्ता कंपनी का चयन होने की उम्मीद है.
15 अक्टूबर को निकलेगी फिल्म सिटी की वैश्विक निविदा
यमुना अथॉरिटी क्षेत्र में 1 हजार एकड़ में फिल्म सिटी बसाई जाएगी. फिल्म सिटी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसके लिए ग्लोबल टेंडर अहमदाबाद, चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और दिल्ली समेत मेट्रो शहरों के साथ अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर सहित कई देशों में जारी होगा. टेंडर और एग्रीमेंट में कई बदलाव किए गए हैं. ये परियोजना 7200 करोड़ रुपये की है. विकासकर्ता कंपनी की लीज 60 साल कर दी गई है. इसे 30 साल बढ़ाया जा सकेगा.
फिल्म सिटी और मेडिकल डिवाईस पार्क को मंजूरी
इससे पहले यूपी कैबिनेट ने यमुना अथॉरिटी के दो बडे अहम प्रॉजेक्ट फिल्म सिटी और मेडिकल डिवाईस पार्क को मंजूरी दी. इन दोनों बड़े प्रोजेक्ट पर जल्द निर्माण शुरू हो जाएगा. दिवाली से पहले यमुना अथॉरिटी दोनों प्रॉजेक्ट के निर्माण के लिए स्कीम निकालेगी. दोनों बडे प्रॉजेक्ट में करीब ढाई लाख लोगों को डायरेक्ट और इन डायरेक्ट रोजगार मिलेगा. दिवाली से पहले ही फिल्म सिटी के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर टेंडर जारी कर दिया जाएगा.
पिछले साल नवंबर में जारी हुई थी निविदा
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, सड़क कनेक्टिविटी समेत फिल्म सिटी के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्धता को देखते हुए यूपी सरकार ने यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 21 को इसके लिए चुना था. फिल्म सिटी की निविदा पिछले साल नवंबर में जारी हुई थी. जून 2022 में यह निविदा खोली गई थी. पर विकासकर्ता के चयन के लिए कड़ी शर्तों से मात्र एक ही निविदा आई थी. इन शर्तों को पूरी न करने से इसे रद्दा कर दिया गया था. फिल्म सिटी की नई निविदा तैयार की गई है. इसमें शर्तों को लचीला किया गया.
फिल्म सिटी शुरू होने से मिलेगा लाखों को रोजगार
उत्तर भारत फिल्म निर्माताओं की पसंद बनता जा रहा है. पिछले कुछ साल में काफी संख्या में फिल्मों की शूटिंग उत्तर भारत के राज्यों में हुई है या फिर फिल्म की पटकथा का आधार रहा है. इसलिए फिल्म सिटी को लेकर काफी उम्मीद हैं. कलाकार व रोजगार का बड़ा केंद्र फिल्म सिटी से प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा. कलाकारों के लिए भी मौके भी बढ़ेंगे.