बीजेपी और सपा में दूर होंगे गिले शिकवे, बयानों की बमबारी के बाद विधायक आज होंगे साथ, गवर्नर की डिनर पार्टी में लगेगा मजमा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2663953

बीजेपी और सपा में दूर होंगे गिले शिकवे, बयानों की बमबारी के बाद विधायक आज होंगे साथ, गवर्नर की डिनर पार्टी में लगेगा मजमा

UP Governor Raj Bhavan Dinner: राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने यूपी के सभी विधायकों, मंत्रियों को रात्रि भोज के लिए आमंत्रित किया है. कल शाम राज्यपाल भवन में सभी विधायक-मंत्री  शाम साढ़े सात जे रात्रि भोज कार्यक्रम में शामिल होंगे.

 

 

UP Politics

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में एक दूसरे पर सियासी हमला बोलने वाले बीजेपी और सपा के विधायक मंत्री एक साथ दिखाई देंगे. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने यूपी के सभी विधायकों, मंत्रियों को रात्रि भोज के लिए आमंत्रित किया है. आज शाम राज्यपाल भवन में सभी विधायक-मंत्री  शाम साढ़े सात जे रात्रि भोज कार्यक्रम में शामिल होंगे.

सीएम योगी भी करेंगे शिरकत
रात्रि भोज कार्यक्रम के लिए राज्यपाल ने यूपी विधानसभा अध्यक्ष और विधान परिषद सभापति, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय समेत सभी 403 विधायक और 56 मंत्री रात्रि भोज में आमंत्रित किया है. इसके अलावा सभी विधान परिषद सदस्यों को भी रात्रि भोज में बुलाया गया है. यूपी के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी रात्रि भोज में शामिल होंगे.

राज्यपाल की इस अनूठी पहली से सभी दलों के विधायकों और मंत्रियों को एक मंच पर साथ आने का मौका मिलेगा. गौरतलब है कि बजट सत्र के दौरान बीजेपी और प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के बीच सदन में जोरदार बहस देखने को मिली थी. यही नहीं कई मौकों पर नेताओं के बीच मतभेद इतने ज्यादा बढ़ जाते हैं कि सहयोग की गुंजाइश खत्म हो जाती है. ऐसे आयोजन से सरकार और विपक्ष के बीच बेहतर सामंजस्य बिठाने में मददगार साबित हो सकते हैं.

 

 

यह भी पढ़ें - Kumbh News: महाकुंभ से लाखों करोड़ों की कमाई पर अखिलेश ने मारा ताना, बताया खजाने की रकम कहां खर्च करे सरकार

यह भी पढ़ें - यूपी को 3 साल बाद मिलेगा स्थायी डीजीपी! केंद्र ने यूपी सरकार से साधा संपर्क, UPPSC का प्रस्ताव भेजने को कहा

 

लखनऊ के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Lucknow  News और UP Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर

 

Trending news