Ramadan 2025 : रमजान से पहले आज जुमे की नमाज को लेकर यूपी में अलर्ट, इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया ने जारी की एडवाइजरी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2663956

Ramadan 2025 : रमजान से पहले आज जुमे की नमाज को लेकर यूपी में अलर्ट, इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया ने जारी की एडवाइजरी

Ramadan 2025: रमजान का महीना जल्द शुरू होने वाला है, इस दौरान सभी मुसलमान रोजा रखेंगे और नमाज, तरावीह, कुरान आदि का पाठ करेंगे. रमजान से पहले एडवाइजरी जारी की गई है.

 Ramadan 2025

Ramzan 2025: यूपी में माह-ए-रमजान की शुरुआत से ठीक पहले पुलिस महकमा सतर्क हो गया है. रमजान 2025 की शुरुआत से पहले प्रशासन के आला अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा भी लिया .रमजान शुरू होने से  पहले आज जुमे की नमाज अता की जाएगी. इसको लेकर पुलिस महकमा अलर्ट पर है. रमजान से पहले मुसलमानों के लिए एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की गई है. इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया की तरफ  से ये एडवाइजरी जारी की गई है. इस एडवाइजरी मे मौलाना ख़ालिद रशीद फरंगी महली ने मुस्लिम समाज से अपील की है. सीएम योगी ने भी जुमा की नमाज  की सुरक्षा को लेकर निर्देश दिए हैं.

15 सूत्रीय महत्वपूर्ण एडवाइजरी
रमजान से पहले मुसलमानों के लिए 15 सूत्रीय महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की गई है. इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया से एडवाइजरी जारी की है.  रमजान में इबादत करने के साथ इस एडवाइजरी में देश की सलामती भाईचारे के लिए दुआ की अपील है. सहरी के वक्त सुबह बेवजह शोर न करने के लिए भी कहा गया है.  सहरी के समय बहुत ज्यादा शोरगुल नहीं किया जाए. नमाजी की गाड़ियां भी उसी जगह पर खड़ी की जाए जिससे कोई व्यवस्था खराब  न हो. ख़ालिद रशीद फरंगी महली ने कहा है कि पड़ोसियों और मोहल्ले का ख्याल रखें और साफ सफाई का भी ध्यान रखें.

सीएम योगी ने भी दिए निर्देश
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने आने वाले त्योहारों को देखते हुए अधिकारियों को कई निर्देश दिए. उन्होंने होली-रमजान का आयोजन शांतिपूर्ण कराए जाने की बात कही है. उन्होंने होली, रमजान, नवरोज, चैत्र नवरात्रि और रामनवमी सहित आगामी त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन कराने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को 14 मार्च (शुक्रवार) को पड़ने वाली होली पर विशेष रूप से सतर्क रहने के आदेश दिए हैं. मुस्लिमों के रमजान को देखते हुए पहले ही निर्देश दिए गए.

संभल में सुरक्षा पुख्ता
संभल में पुलिस विभाग फूंक-फूंककर अपने कदम रख रहा है.  शाही जामा मस्जिद क्षेत्र में एहतियात के तौर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस लगातार इस जुगत में है कि रमजान का सफल समापन हो और दंगा प्रभावित इलाके में किसी तरह की अनियमितता न हो.  यदि उपद्रवियों ने कोई षडयंत्र रचा, तो संभल पुलिस उनसे सख्ती से निपटेगी.

Ramadan 2025: रमजान कब से शुरू, कब होगा चांद का दीदार, अगले दिन से रोजा रखेंगे अकीदतमंद

 

Trending news