UP Road Accident: उत्तर प्रदेश में अलग-अलग हुए सड़क हादसों में कई लोगों की मौत हो गई है. आगरा, महोबा, चंदौली में हुए 2 हादसे हुए हैं. आगरा सड़क हादसा बेहद दर्दनाक था..
Trending Photos
Agra Accident: यूपी में कई जगह पर सड़क हादसे की खबरें आई हैं. आगरा, महोबा, चंदौली में हुए दो हादसे में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है. आगरा में तीन तो महोबा में भी तीन और चंदौली में अलग-अलग जगह पर 5 की मौत हो गई. आइए जानते हैं कहां पर किस वजह से हादसे हुए.
चंदौली-दर्दनाक सड़क हादसे में एक बच्ची समेत चार की मौत
चंदौली में ट्रक और बोलेरो कार की टक्कर में चार लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई और चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़े उड़े गए. सभी घायलों को सोनभद्र के अस्पताल में भर्ती कराया गया गया है.घटना के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया. बोलेरो सवार शहाबगंज थाना के पालपुर से सोनभद्र के रेणुकूट जा रहे थे. मरने वालों में साल की मासूम बच्ची और एक महिला शामिल है. मृतकों में तीन लोग कोलकाता के रहने वाले बताये जा रहे हैं. सभी लोग शहाबगंज थाना के पालपुर गांव में 22 फरवरी को हुए कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. जानकारी के मुताबिक टोल का खर्च बचाने के चक्कर में जंगल से होकर गुजर रही ओवर लोड ट्रक ने इस घटना को अंजाम दिया.नौगढ़ थाना क्षेत्र के जायमोहिनी पोस्ता इलाके में नौगढ़ मधुपुर मार्ग पर देर रात हुई घटना.
आगरा-बाह मार्ग पर गुरुवार रात को गांव अरनोटा के पास भीषण हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक तीनों मृतक फिरोजाबाद से बाइक पर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया. ये हादसा थाना बसई अरेला क्षेत्र के अरनौटा का है. हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जरूरी कार्रवाई में जुट गई. इस हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
कहां हुआ हादसा
ये हादसा थाना बसई अरेला क्षेत्र के अरनौटा का है. घटना रात करीब 10 बजे के बाद की है. जानकारी के मुताबिक किसान शिवकुमार के साथ बाइक पर गांव के ही दोस्त किताब सिंह और जीजा भोगपुरा, निबोहरा निवासी माखन सिंह साथ में थे. आगरा-बाह मार्ग पर गांव अरनोटा के पास सामने से आ रहे डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसा इतना जबरदस्त था कि मृतकों के हाथ-पैर अलग हो गए. इसके बावजूद चालक ने ट्रक को नहीं रोका और उसकी गति भी बढ़ा दी. आगरा की तरफ तेजी से ले जाने लगा. डंपर के नीचे बाइक और किसान फंस गए. हादसे में जीजा-साले और दोस्त सहित तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.
लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. लोगों ने आगे वाहन लगाकर डंपर चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई भी लगाई. ड्राइवर अस्पताल में भर्ती है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे बचाकर हिरासत में ले लिया. उधर, घटना की जानकारी से परिवार में कोहराम मच गया.
महोबा सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत
अनियंत्रित ऑल्टो कार ट्रक में जा घुसी. इस हादसे में कार में सवार 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और एक महिला की हालत गम्भीर बताई जा रही है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पहचान में जुटी है. ये हादसा श्रीनगर थाना क्षेत्र बरा गांव के पास हुआ.
चंदौली में बाइक सवार की मौत
चंदौली में दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर में एक की गई जान चली गई. बाइक सवार दो अन्य लोगों को मामूली चोट आई है. मृतक रमजान (40 वर्ष) झांसी जिले का निवासी था और मुगलसराय में सैमसंग मोबाइल कंपनी में काम करता था. वह बाइक से कंपनी के काम से जा रहा था. दूसरे बाइक पर सवार घायल दोनों व्यक्ति सैयदराजा थाना क्षेत्र के फुटिया गांव के निवासी है. शराब के नशे में थे दोनों घायल व्यक्ति. ये हादसा सैयदराजा थाना क्षेत्र के जेठमलपुर गांव के समीप हुई.
कौशांबी-तेज़ रफ़्तार श्रद्धालुओ से भरी कार पेड़ से टकराई, 9 श्रद्धालु घायल
कौशांबी जिले में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार 9 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से रेस्क्यू कर सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराथू में एडमिट कराया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी की हालत गंभीर बताते हुए डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया.
कार में कुल 9 लोग सवार थे जिसमें चार पुरुष, चार महिला और एक 15 साल की बच्ची शामिल है.
जानकारी के मुताबिक, सभी लोग प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के बाद चित्रकूट धाम जा रहे थे. तभी ड्राइवर को झपकी लगने के चलते यह हादसा हुआ है. पइंसा थाना क्षेत्र के कैमा गांव के पास की घटना है. पुलिस के मुताबिक कार सवार सभी श्रद्धालु महाराष्ट्र के गढ़ चिरौली के रहने वाले है. प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के बाद ये श्रद्धालु चित्रकूट धाम दर्शन करने के लिए जा रहे थे। कौशांबी जिले के कैमा गांव के पास ड्राइवर को झपकी लगने की वजह से उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में ड्राइवर समेत कुल 9 लोग बुरी तरह जख्मी हैं. घायलो में ड्राइवर अनिल, अशोक, वर्षना, सपना, धीरज, सागर, बेलन, गायत्री, विजय के नाम शामिल है। वहीं, हादसे की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मेडिकल कालेज पहुंचे और डॉक्टरों को समुचित उपचार के निर्देश दिए.