Holi 2025: होली के त्योहार का इंतजार सभी बेसब्री से करते हैं. कुछ लोग तो इस सेलिब्रेशन के लिए घूमने निकल जाते हैं, जहां मजा कई गुना बढ़ जाता है. इस बार 14 मार्च को होती मनाई जाएगी.
अगर आप भी होली मनाने के लिए बाहर जाना चाहते हैं, तो आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ यहां दिए गए कुछ जगहों पर जाने का प्लान कर सकते हैं.
यूपी के इन जगहों पर होली को कुछ अलग ही अंदाज में मनाया जाता है और दूर-दूर से लोग यहां आते भी हैं. आइए जानते हैं कि किन-किन जगहों पर जाकर आप होली सेलिब्रेट कर सकते हैं?
होली मनाने के लिए मथुरा बेहतरीन जगहों में से एक है. इसे श्रीकृष्ण की जन्मभूमि कहा जाता है. यहां आप उनके चमत्कारों के प्रमाण भी देख सकते हैं. होली के दौरान मथुरा किसी स्वर्ग से कम नहीं. यहां आप इस त्योहार का सबसे भव्य उत्सव देख पाएंगे.
बरसाना होली मनाने के लिए शानदार जगह है. यहां आप लट्ठमार होली देख सकते हैं, जहां महिलाएं, पुरुषों को खेल-खेल में लाठियों से पीट देती हैं. लट्ठमार होली आम तौर पर एक हफ्ते पहले होती है. यह सबसे मजेदार कार्यक्रमों में से एक है.
यमुना किनारे बसा आगरा भी होली सेलिब्रेशट करने वाले शहरों में से एक है. ताजमहल के अलावा यहां की होली काफी फेमस है. आगरा में हर साल होली के त्योहार के लिए भव्य समारोह आयोजित होते हैं. यहां लोग खास चमकीले रंगों से होली सेलिब्रेट करते हैं.
काशी की मसान होली जितनी फेमस है, उतनी ही होली भी मशहूर है. मसान होली में रंग नहीं, बल्कि चिता की भस्म उड़ती है. वहीं, होली में काशी वालों का अलग ही अंदाज देखने को मिलता है.
प्रयागराज में ऐतिहासिक कपड़ा फाड़ होली होती है. लोकनाथ की मशहूर कपड़ा फाड़ होली में हजारों की संख्या में हुरियारे पहुंच कर होली खेलते हैं. ये हुरियारे दूसरे राज्यों के भी होते हैं.
कहते हैं यहां कभी देश के पहले पीएम पंडित जवाहरलाल नेहरू, महाकवि निराला समेत कई बड़े राजनैतिक और साहित्यिकार भी होली खेलने आते थे. प्रयागराज के लोकनाथ की होली मथुरा के बरसाने के बाद प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी होली है.