Mathura : LLB के छात्र की संदिग्ध हालत में मौत, आधी रात में घर से मोटरसाइकिल पर निकला था शख्स
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1652171

Mathura : LLB के छात्र की संदिग्ध हालत में मौत, आधी रात में घर से मोटरसाइकिल पर निकला था शख्स

Mathura News : मथुरा जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां एक एलएलबी के छात्र की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. छात्र की मौत कब कैसे और किन हालात में हुई, इस बारे पुलिस छानबीन करने में जुट गई है.

मथुरा में LLB के छात्र की संदिग्ध हालत में मौत

कन्हैया लाल शर्मा / मथुरा : उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) के मथुरा (Mathura)से चौंका देने वाली खबर सामने आई है. जहां एलएलबी के एक छात्र की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. फिलहाल, इस बारे में पुलिस की ओर से उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है. मामले को लेकर छानबीन की जा रही है. 

छात्र की संदिग्ध मौत 
दरअसल, मामला मथुरा जिले के थाना कोतवाली की बीएसए पुलिस चौकी क्षेत्र का है. जहां बीएसए इंजीनियरिंग रोड स्थित हनुमान बगीची पर गुरुवार की रात एलएलबी के छात्र (LLB student) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. छात्र की मौत के बारे में पता चलते ही स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया. आनन-फानन में इलाका पुलिस को इस संदिग्ध मौत की सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

मामले की पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि मृत व्यक्ति 23 वर्षीय सुमित सोलंकी था जिसके पिता का नाम दिनेश सोलंकी है. सुमित मूल रूप से भारत कॉलोनी खेरी कलां, फरीदाबाद, हरियाणा का रहने वाला है. मृतक बीएसए कॉलेज में एलएलबी थर्ड इयर का छात्र था और प्रोफेसर कॉलोनी के ही एक मकान में किराए पर रहकर पढ़ाई कर रहा था. 

रात के समय घर से निकला था मृतक
फिलहाल, पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. छात्र की मौत से जुड़ी जानकारी लेने के लिए उसके साथ रहने वाले अन्य छात्रों से बात करने पर पता चला है कि रात के करीब 12:00 बजे तक मृतक उन्हीं के साथ था. फिर वह अपने दोस्त की मोटरसाइकिल लेकर कहीं चला गया. इसके बाद क्या हुआ इसकी जानकारी उसके साथी छात्रों के पास नहीं है.

परिजनों को कर दिया गया सूचित 
वहीं इस घटना को लेकर हनुमान बगीची मंदिर के पुजारी मनोज से बात करने पर पता चला कि वो रोज की तरह ही गुरुवार की सुबह भी मंदिर में आरती करने के लिए पहुंचे थे तभी उनकी नजर एक व्यक्ति पर पड़ी जो कि जग बगीचे में पड़ी एक तख्त पर लेटा हुआ है. पूजा करने के बाद व्यक्ति के पास जाकर देखने पर उन्होंने देखा कि वह व्यक्ति मृत है. इस बारे में पीआरबी और इलाका पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. फिलहाल छात्र के संदिग्ध मौत के बारे में उसके परिजनों को पुलिस के द्वारा सूचना दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें- खेत की मेड़ पर गाय क्या चली गई गुस्से से भड़के दबंगों ने महिला को मौत के घाट उतार दिया!

Trending news