माघ मेला 2023 : भूमि पूजन के बाद शुरू हुईं तैयारियां, जानें कब है पहला स्‍नान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1435292

माघ मेला 2023 : भूमि पूजन के बाद शुरू हुईं तैयारियां, जानें कब है पहला स्‍नान

मेला क्षेत्र में गुरुवार को भूमि पूजन के बाद पुलिस लाइन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया. इस दौरान मेला अधिकारी समेत पुलिस विभाग के उच्‍च अधिकारी मौजूद रहे. 

माघ मेला 2023 : भूमि पूजन के बाद शुरू हुईं तैयारियां, जानें कब है पहला स्‍नान

मोहम्‍मद गुफरान/ प्रयागराज : संगम की रेती पर लगने वाले माघ मेला 2023 की तैयारियां शुरू हो गई हैं. सबसे पहले पुलिस महकमे की तरफ से आज यानी गुरुवार को मेला क्षेत्र में भूमि पूजन किया गया. पुलिस महकमे के भूमि पूजन के बाद से ही पुलिस लाइन के निर्माण कार्य की तैयारियां भी शुरू कर दी गईं. इसके अलावा मेला क्षेत्र में पुलिस थानों के साथ ही पुलिस चौकियों का भी निर्माण शुरू हो जाएगा.   

वैदिक मंत्रोचार के साथ भूमि पूजन संपन्‍न  
गुरुवार को वैदिक मंत्रोचार के साथ पुलिस महकमे के आला अधिकारियों ने संगम मार्ग पर माघ मेला पुलिस लाइन के निर्माण से पहले भूमि पूजन किया. इस दौरान अधिकारियों ने विधिवत वैदिक मंत्रोचार के साथ पुलिस महकमे के आला अधिकारियों ने संगम मार्ग पर माघ मेला पुलिस लाइन के निर्माण से पहले भूमि पूजन किया है। इस दौरान निर्विघ्न रूप से माघ मेला 2023 के संपन्न होने की कामना की गई. बता दें की हर साल संगम की रेती पर माघ मेले का आयोजन होता है. देशभर के साधु संत संगम तट पर एक महीने तक कल्पवास करते हैं. इस दौरान पूरा संगम क्षेत्र पूरी तरह से आस्थामय हो जाता है. संगम क्षेत्र में साधु संतों के शिविरों में आस्था का जनसैलाब उमड़ता है. प्रमुख स्नान पर्व पर संगम क्षेत्र की छठा अलौकिक होती है. 

पहला स्‍नान पर्व 6 जनवरी को 
मेला अधिकारियों ने बताया कि इस बार माघ मेले का पहला स्नान पौष पूर्णिमा 6 जनवरी को है. वहीं, दूसरा स्नान पर्व मकर संक्रांति 14 या 15 जनवरी, तीसरा स्नान पर्व मौनी अमावस्या 21 जनवरी को है. चौथा स्नान पर्व माघी पूर्णिमा 5 फरवरी और पांचवा स्नान पर्व महाशिवरात्रि 16 फरवरी 2023 को होगा, यहीं से माघ मेले का समापन भी हो जाएगा.

जल्‍द ही पुलिसकर्मियों की तैनाती 
माघ मेले में तैनाती के लिए पुलिसकर्मियों की भी सूची तैयार जारी की जा रही है. जल्‍द ही इनकी तैनाती भी शुरू कर दी जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि 1 माह के मेले के लिए दूसरे जनपदों से पुलिस फोर्स को बुलाया जाता है. एडीजी जोन प्रेम प्रकाश ने बताया कि दूसरे जिलों से आने वाले पुलिसकर्मियों को पहले प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस दौरान पुलिसकर्मियों को सिखाया जाता है कि भीड़ के समय श्रद्धालुओं पर कैसे निगरानी बरती जाए. 

Trending news