UP News: ऐसे चोर जिनसे चोरी के लिए लोग कराते थे एडवांस बुकिंग, ग्राहकों की मांग पर 500 चोरियां
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1257450

UP News: ऐसे चोर जिनसे चोरी के लिए लोग कराते थे एडवांस बुकिंग, ग्राहकों की मांग पर 500 चोरियां

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक ऐसे गैंग को गिरफ्तार किया है, जोकि ऑन डिमांड बाईक की चोरी करते थे. पहले बाइक खरीदने वालों से उनकी पसंद पूछते थे, फिर उस कंपनी की बाइक चोरी करते थे.

UP News: ऐसे चोर जिनसे चोरी के लिए लोग कराते थे एडवांस बुकिंग, ग्राहकों की मांग पर 500 चोरियां

पीयूष गौड/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक ऐसे गैंग को गिरफ्तार किया है, जोकि ऑन डिमांड बाईक की चोरी करते थे. पहले बाइक खरीदने वालों से उनकी पसंद पूछते थे, फिर उस कंपनी की बाइक चोरी करते थे. पुलिस ने इस गैंग के 5 चोरों को गिरफ्तार किया है.यह गिरोह अब तक 400 से 500 दोपहिया वाहन चुरा चुका था.

क्या है पूरा मामला? 
लगातार चोरी होते वाहनों के बीच गाजियाबाद की क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि जो वाहन चोरों का गिरोह है वह लगातार ऐसी घटना को अंजाम दे रहा है. वाहन बेचने के लिए कवि नगर थाना क्षेत्र में आने वाला है. क्राइम टीम ने कवि नगर थाना क्षेत्र के बम्हेटा अंडरपास के पास सर्विस लेन पर वाहन की डिलीवरी देने आए इस गैंग के सदस्यों को पकड़ लिया. इसके साथ-साथ इनकी निशानदेही पर चोरी के वाहन खरीदने वाले दो रिसीवर को भी गिरफ्तार किया गया. इनके पास से 40 दोपहिया वाहन भी बरामद किए गए हैं और मास्टर की भी बरामद हुई है.

गोदाम में ले जाकर छुपा देते थे बाइक 
इस गैंग का सरगना आकाश उर्फ गंजा है, जिस पर 32 मुकदमे दर्ज है. आकाश पर 15000 का इनाम भी घोषित है. आकाश बस स्टैंड रेलवे स्टेशन के पास से मास्टर की से दुपहिया वाहनों को चुराता था और कहीं सुनसान इलाके में बने गोदाम में जाकर छुपा दिया करता था. यह गोदाम संजय और सुनील नाम के व्यक्ति का है, जहां से इन्हें इनके रिसीवर को बेच दिया जाता था. इन गोदाम या सुनसान जगह का उपयोग गाड़ी के नंबर प्लेट और पहचान बदलने में किया करते थे.

500 से अधिक बाइक चोरी की घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम 
पकड़े गए आरोपियों का लंबा चौड़ा अपराधिक इतिहास है. आकाश पर 32 मुकदमे दिल्ली मेरठ गाजियाबाद में दर्ज है. वहीं, रवि गुप्ता पर 54 मुकदमे दिल्ली गाजियाबाद, मेरठ, नोएडा, हापुर में दर्ज है. इसके साथ में रिंकू और मोहिसिन बाइक रिसीवर थे. इन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी इनके अन्य साथियों की तलाश भी पुलिस कर रही है.इस गैंग द्वारा अब तक 500 से अधिक बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है.इस गैंग के पकड़े जाने से शायद वाहन चोरी से परेशान लोग कुछ सुकून की सांस ले सके और कुछ लोगों को अपने वाहन भी वापस मिल जाए. 

WATCH LIVE TV

Trending news