Yaqub Qureshi Arrested: BSP के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी बेटे संग दिल्ली से गिरफ्तार, नौ महीने से फरार चल रहे मीट कारोबारी पर था 50 हजार का इनाम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1517696

Yaqub Qureshi Arrested: BSP के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी बेटे संग दिल्ली से गिरफ्तार, नौ महीने से फरार चल रहे मीट कारोबारी पर था 50 हजार का इनाम

Yaqub Qureshi Arrested: मायावती सरकार (mayawati Government) में याकूब कुरैशी कद्दावर मंत्री माने जाते थे.  याकूब की करोड़ों की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस पहले ही कुर्क कर चुकी है.

Yaqub Qureshi Arrested: BSP के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी बेटे संग दिल्ली से गिरफ्तार, नौ महीने से फरार चल रहे मीट कारोबारी पर था 50 हजार का इनाम

पारस गोयल/मेरठ: बहुजन समाज पार्टी के पूर्व मंत्री और मीट कारोबारी याकूब कुरैशी (Yakub Qureshi) और  उसका बेटा इमरान कुरैशी (Imran Qureshi)  को दिल्ली से शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है. पिता और बेटे की गिरफ्तारी राजधानी दिल्ली के चांदनी महल थाना इलाके से हुई है. पुलिस की टीम दोनों को लेकर दिल्ली से मेरठ (Meerut) लाया गया. दोनों पर एक सप्ताह पहले ही पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था. इस मामले में मेरठ पुलिस बड़ा खुलासा कर सकती है. बसपा नेता याकूब कुरैशी को कोर्ट में पेश किया गया. उससे पहले याकूब कुरैशी और बेटे इमरान का मेडिकल किया गया.

 

याकूब कुरैशी की फैक्ट्री पर की गई थी पुलिस की छापेमारी
बता दें कि 31 मार्च 2022 को हापुड रोड पर याकूब कुरैशी की फैक्ट्री में पुलिस ने छापेमारी की थी. आरोप था कि खरखौदा के अलीपुर स्थित अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड में बिना परमीशन के मीट पैकेजिंग और प्रोसेसिंग (Meat Packaging and Processing) का धंधा चल रहा है.  पुलिस ने याकूब कुरैशी उनकी पत्नी संजीदा बेगम और बेटे इमरान और फिरोज के खिलाफ सहित 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इसके बाद मेरठ पुलिस ने याकूब कुरैशी और उनके परिवार समेत 7 लोगों पर गैंगस्टर की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया. 

याकूब की पत्नी जमानत पर बाहर, करोड़ों की संपत्ति जब्त

आरोपी याकूब का बेटा फिरोज कोर्ट में सरेंडर होकर 1 महीने पहले जेल चला गया जबकि पत्नी संजीदा बेगम अग्रिम जमानत पर बाहर हैं. अवैध मीट प्लांट संचालन के मामले में याकूब और इमरान पर 50 -50 हजार का इनाम घोषित किया गया.  मायावती सरकार (mayawati Government) में याकूब कुरैशी कद्दावर मंत्री माने जाते थे.  याकूब की करोड़ों की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस पहले ही कुर्क कर चुकी है.

WATCH: घने कोहरे की वजह से बड़ा हादसा, कई गाड़ियां आपस में टकराईं

आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 7 जनवरी के बड़े समाचार
 

Trending news