Milkipur Assembly by-Election Results 2025 Live Updates: मिल्कीपुर सीट पर हुए उपचुनाव में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट से गिनती हो रही है. इस सीट पर कुल 10 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन मुख्य लड़ाई बीजेपी और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों के बीच है. बीजेपी ने यहां से चंद्रभानु पासवान को और समाजवादी पार्टी ने अजीत प्रसाद को प्रत्याशी बनाया.
Trending Photos
Milkipur upchunav Parinam 2025 Live Updates: लखनऊः अयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट भी दिल्ली चुनाव परिणाम के साथ आएगा. मिल्कीपुर में वोटों की गिनती शनिवार सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है. मिल्कीपुर के विधायक अवधेश प्रसाद के अयोध्या से सांसद बन जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी. जिसके बाद यहां पर उपचुनाव हुआ है. सपा ने यहां से अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उतारा था. जबकि भाजपा ने चंद्रभानु को मैदान में उतारा है. उपचुनाव के नतीजे आप हमारे zeeupuk पर लगातार देख सकते हैं.