Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ का 27वां दिन, संगम पर श्रद्धालुओं का रेला...वीकेंड पर बढ़ेगी भीड़
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2636722

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ का 27वां दिन, संगम पर श्रद्धालुओं का रेला...वीकेंड पर बढ़ेगी भीड़

Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ का आज 27वां दिन है. सुबह से ही  श्रद्धालुओं का रेला संगम में स्नान करने के पहुंच रहे हैं. महाकुंभ में शुक्रवार को 26वें दिन केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने परिवार के साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई. शनिवार और रविवार को महाकुंभ में भीड़ बढ़ सकती है। इसे देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है.

 

Mahakumbh Mela 2025 Live Updates
LIVE Blog

 Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates:  महाकुंभ का आज 27वां दिन है. सुबह से ही श्रद्धालुओं का रेला संगम में स्नान करने के पहुंच रहे हैं. महाकुंभ में शुक्रवार को 26वें दिन केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने परिवार के साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई. अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री पत्रलेखा भी महाकुंभ पहुंचे और फिर संगम में डुबकी लगाई.  वहीं, अभिनेता संजय मिश्रा भी महाकुंभ पहुंचे.

महाकुंभ संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh 2025 और Prayagraj News in Hindi  सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर. 

08 February 2025
08:26 AM
 Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates:  श्रद्धालु कर रहे हैं संगम में पावन स्नान
तीर्थनगरी प्रयागराज में महाकुंभ का आज 27वां दिन है.  मेला प्रशासन ने व्यवस्थाओं में कुछ बदलाव किया है. आज भी संगम में डुबकी लगाने के लिए सामान्य श्रद्धालुओं के साथ कुछ विदेशी और सियासी मेहमानों का क्रम रहेगा
08:23 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज: महाकुंभ में श्रद्धालु पावन स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। ड्रोन वीडियो त्रिवेणी संगम से है।

08:13 AM
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में स्नानार्थियों की संख्या 40 करोड़ पार
महाकुंभ नगर में स्नानार्थियों की कुल संख्या 40 करोड़ को पार कर गई है.  शुक्रवार को भी श्रद्धालुओं का रेला उमड़ा और रात आठ बजे तक 94.70 लाख लोगों ने स्नान किया. महाकुंभ आयोजन से पहले ही 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद की गई थी, जो शुक्रवार को ही पूरी हो गई
07:55 AM
Mahakumbh 2025 Live Updates: काशी के लिए नए पंच परमेश्वर का प्रस्थान
श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के संतों ने काशी प्रस्थान के पहले प्रस्थान की अपनी अनुष्ठान की परम्परा का निर्वाह किया। अनुष्ठान के बाद धर्म ध्वजा की तनियां ढीली कर दी गई। अखाड़े के देवता की पूजा की गई। इसके पूर्व अखाड़े के सर्वोच्च पदाधिकारियों का चुनाव हुआ। अखाड़े के सचिव महंत जमुना पुरी बताते हैं कि पंच परमेश्वर काशी के लिए प्रस्थान कर गया है। अखाड़े का पंच परमेश्वर बाबा विश्वनाथ की अंतरग्रही पंचकोसी परिक्रमा करने के बाद महा शिव रात्रि में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे। इसके पश्चात सभी संत अपने अपने स्थान के लिए रवाना हो जायेंगे।
fallback
07:50 AM
Mahakumbh 2025 Live Updates: काशी के लिए नए पंच परमेश्वर का प्रस्थान
श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के संतों ने काशी प्रस्थान के पहले प्रस्थान की अपनी अनुष्ठान की परम्परा का निर्वाह किया। अनुष्ठान के बाद धर्म ध्वजा की तनियां ढीली कर दी गई। अखाड़े के देवता की पूजा की गई। इसके पूर्व अखाड़े के सर्वोच्च पदाधिकारियों का चुनाव हुआ। अखाड़े के सचिव महंत जमुना पुरी बताते हैं कि पंच परमेश्वर काशी के लिए प्रस्थान कर गया है। अखाड़े का पंच परमेश्वर बाबा विश्वनाथ की अंतरग्रही पंचकोसी परिक्रमा करने के बाद महा शिव रात्रि में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे। इसके पश्चात सभी संत अपने अपने स्थान के लिए रवाना हो जायेंगे.
07:49 AM
Kumbh LIVE updates: महानिर्वाणी अखाड़े में नई विधायिका का चुनाव
महाकुम्भ से विदा होने के पूर्व अखाड़ों में अपने नए पंच परमेश्वर या विधायिका की परम्परा है. प्रयागराज महाकुम्भ में भी इसका निर्वाह करते हुए श्री पंचायती अखाड़ा महा निर्वाणी ने अपनी नई विधायिका का चयन कर लिया। श्री पंचायती अखाड़ा महा निर्वाणी के सचिव महंत जमुना पुरी जी का कहना है श्री पंचायती अखाड़ा महा निर्वाणी अखाड़े में 8 श्री महंत और 8 उप महंत का चयन किया है। छावनी में धर्म ध्वजा के नीचे नए पंच परमेश्वर का चुनाव सम्पन्न हुआ। इस महाकुम्भ में जिन आठ श्री महंत का चयन किया गया है उसमें श्री महंत रविंद्र पुरी जी, श्री महंत रमेश गिरी जी, श्री महंत बंशी पुरी जी, श्री महंत विनोद गिरी जी, श्री महंत मृत्युंजय भारती जी, श्री महंत मनोज गिरी, श्री महंत प्रेम पुरी जी और श्री महंत गंगा गिरी जी शामिल हैं। इसी तरह जिन संतो को उप महंत या कारवारी का चयन हुआ है उसमें दिगम्बर शिव पुरी जी, दिगम्बर रवि गिरी जी , विश्वनाथ पुरी जी, रमाशंकर गिरी जी, मनसुख गिरी हो ब्रह्म नारायण पुरी जी और उमाशंकर गिरी जी शामिल हैं। पुरानी विधायिका के स्थान पर अब यह नई विधायिका अगले कुम्भ तक जिम्मेदारी संभालेगी.
07:44 AM
Kumbh LIVE updates:महाकुम्भ नगर, 7 फरवरी।
प्रयागराज महाकुम्भ से अखाड़ों के विदा होने का सिलसिला शुरू हो गया है.  महाकुम्भ के सेक्टर 20 में बनाए गए अखाड़ा क्षेत्र में प्रमुख शैव अखाड़ों ने अपनी रवानगी के पूर्व संपादित होने वाली परम्परा और प्रक्रिया को पूरा कर लिया है.  इसी के अंतर्गत अखाड़े में पंच परमेश्वर या नई विधायिका का चुनाव भी किया गया. 
07:29 AM

Kumbh LIVE updates: महाकुम्भ में संन्यासी अखाड़ों की नई विधायिका का चुनाव सम्पन्न
श्री पंचायती अखाड़ा महा निर्वाणी में 16 सदस्यीय विधायिका का हुआ चुनाव
आठ श्री महंत और आठ उप महंत अगले कुम्भ के लिए उठाएंगे दायित्व 
संन्यासी अखाड़ों की काशी के लिए हुई रवानगी, नागा संन्यासी भी चले बाबा विश्वनाथ के दरबार

07:25 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: संस्कृति और आस्था का अनोखा संगम महाकुंभ में सिर्फ स्नान ही नहीं, बल्कि अनेकों संस्कृतियों का भी संगम देखने को मिल रहा है. देश-विदेश से आए श्रद्धालु, संन्यासी और अखाड़ों के संत पूरे भक्ति भाव के साथ यहां मौजूद हैं. संगम के तट पर आध्यात्मिक ऊर्जा और आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है.

07:19 AM
Mahakumbh 2025 Live Updates: नौ फरवरी तक शहर में वाहनों का प्रवेश नहीं 
लगातार उमड़ रही भीड़ को देखते हुए आठ और नौ फरवरी को शहर में वाहनों की इंट्री प्रतिबंधित कर दी गई है. बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को अपने वाहन अंतरजनपदीय डायवर्जन प्वाइंटों पर बनाए गए पार्किंग स्थलों पर ही खड़े करने होंगे
07:19 AM
Milkipur Bypoll Result 2025 LIVE: चंद्रशेखर की एंट्री ने सपा को दिया झटका
मिल्कीपुर सीट पर हमेशा से समाजवादी पार्टी का दबदबा रहा है.  हालांकि, इस बार मुकाबला आसान नहीं दिख रहा. चंद्रशेखर आजाद की पार्टी से सूरज चौधरी के मैदान में उतरने से सपा की मुश्किलें बढ़ गई हैं. कभी सपा के करीबी रहे सूरज चौधरी के चुनाव लड़ने से समाजवादी वोट बैंक में सेंध लगती नजर आ रही है. भाजपा को सपा से 4 फीसद ज्यादा वोट मिलना भी यही वजह हो सकती है. 
07:07 AM
Milkipur Bypoll Result 2025 LIVE: मिल्कीपुर में अब तक 17 बार हुए चुनाव में 65.25%  अब तक का सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत है, जो पारंपरिक उपचुनावों की तुलना में काफी अधिक है. हालांकि नतीजे तो 8 फरवरी को आ रहे हैं लेकिन फलोदी सट्टा बाजार ने अभी से हार-जीत तय कर दी है. 
07:06 AM
Mahakumbh 2025 Live Updates:  तीन अमृत स्नान के बाद भी श्रद्धालुओं में जोश
मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी जैसे बड़े स्नान पर्वों के बाद भी श्रद्धालुओं की आस्था कम नहीं हो रही है. देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु हर रोज संगम नगरी प्रयागराज पहुंच रहे हैं और आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. खासकर बसंत पंचमी के बाद भी स्नान करने वालों की भारी भीड़ देखी गई. शुक्रवार को सिर्फ सुबह 10 बजे तक ही 42 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगा ली. 
06:23 AM

Mahakumbh Live Updates:गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में आस्था की लहरें उफान पर हैं. श्रद्धालु, संत-महात्मा और कल्पवासी बड़ी संख्या में महाकुंभ 2025 में पुण्य लाभ के लिए डुबकी लगा रहे हैं. अब तक स्नान करने वालों की संख्या 40 करोड़ पार कर गई है. शुक्रवार सुबह 10 बजे तक 42.07 लाख श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान कर चुके हैं जिससे कुल आंकड़ा 40 करोड़ के ऊपर पहुंच गया. अभी महाकुंभ में 19 दिन बचे हैं, ऐसे में यह संख्या 50 करोड़ तक पहुंचने की संभावना है. 

 

06:22 AM
Kumbh LIVE updates: श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा ने किया प्रस्थान
श्री पंच दशनाम जूना अखाडा शुकवार को महाकुंभ से रामापुर के लिए प्रस्थान कर गया. दो दिन तक अखाडे के सभी पदाधिकारी और साधु-संत रामापुर में ही निवास करेंगे। 9 फरवरी को सभी काशी के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां 40 दिन का प्रवास रहेगा. 
06:21 AM
Milkipur Assembly by-Election Results 2025 Live Updates: मिल्कीपुर, उत्तर प्रदेश: अयोध्या DM चंद्र विजय सिंह ने कहा, "उपचुनाव की मतगणना GIC में होगी और व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। मैंने संबंधित अधिकारियों और SP के साथ यहां तैयारियों का निरीक्षण किया. ECI के आदेशानुसार 14 टेबल की व्यवस्था की गई है। एजेंट और मतगणना कर्मी अलग-अलग गेट से प्रवेश करेंगे... बल की तैनाती पर्याप्त है... मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी..."
06:20 AM
Mahakumbh Live Updates:200 प्रजाति के पक्षियों का महाकुंभ
प्रयागराज महाकुंभ के बाद पक्षियों का महाकुंभ शुरू होने जा रहा है. 16 फरवरी से तीन दिन के इंटरनेशनल बर्ड फेस्टिवल का होगा भव्य आयोजन. लुप्तप्राय इंडियन स्कीमर, फ्लेमिंगो और साइबेरियन क्रेन का कर सकेंगे दीदार. साइबेरिया, मंगोलिया, अफगानिस्तान समेत 10 से अधिक देशों से पहुंच चुके हैं साइबेरियन पक्षी. सीएम योगी के निर्देश पर श्रद्धालुओं के लिए इको टूरिज्म का विशेष प्लान
06:12 AM
05:45 AM
Mahakumbh 2025 Live Updates:  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का कब है महाकुंभ दौरा 
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 फरवरी को महाकुंभ में शामिल होने प्रयागराज आएंगी. वह सुबह 11 बजे पहुंचेंगी और शाम 4 बजे दिल्ली रवाना होंगी. इस दौरान वे विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेंगी. 

Trending news