बाहुबली विजय मिश्रा और गांजा तस्कर पर योगी सरकार ने कसा शिकंजा, 17 करोड़ की संपत्ति जब्त
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1437539

बाहुबली विजय मिश्रा और गांजा तस्कर पर योगी सरकार ने कसा शिकंजा, 17 करोड़ की संपत्ति जब्त

योगी सरकार ने अतिक्रमण और अवैध कब्जे पर सख्त रूख अपनाया हुआ है..लगातार माफियाओं और अपराधियों पर शिकंजा कसता जा रहा है

 

File photo

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने में जुटी है.माफियाओं के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी है. ताजा मामले में पूर्व विधायक विजय मिश्रा के करीबियों पर शिकंजा भी कसा गया है. इसके अलावा गांजा तस्कर की सात करोड़ की संपत्ति कुर्क समेत बसपा नेता याकूब कुरैशी की पत्नी, दो बेटों समेत 7 पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

पूर्व विधायक विजय मिश्रा के करीबियों पर शिकंजा
भदोही में  गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध भदोही के पूर्व विधायक विजय मिश्र के रिश्तेदारों पर भी पुलिस और प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने विजय मिश्र के करीबियों के नाम की 10 करोड़ 65 लाख रुपये  की अचल संपत्ति को  कुर्क किया गया है. विजय मिश्र के द्वारा आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन से अपने रिश्तेदारों के नाम जमीन खरीदने करने का आरोप है. डीएम भदोही के आदेश पर पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की है. जमीन प्रयागराज जिले के मेजा तहसील में है.

गांजा तस्कर की सात करोड़ की संपत्ति कुर्क
कौशांबी में गांजा तस्कर की सात करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है.  पुलिस प्रशासन ने घर पर ताला लगा दिया है. बता दें कि शिवबोधन गांजा की बड़ी खेप के साथ गिरफ़्तार किया गया था. तस्कर शिवबोधन उर्फ शिबू जेल में बंद है. सरायअकिल थाना क्षेत्र के बसुहार गाँव में  ये कार्यवाही हुई है.

बसपा नेता याकूब कुरैशी की पत्नी, दो बेटों समेत 7 पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई
वहीं उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता याकूब कुरैशी की पत्नी और उनके दोनों बेटों समेत 7 पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. हापुड़ रोड पर कुरैशी के द्वारा अवैध तरीके से मीट फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था. 31 मार्च को छापेमारी कर फैक्ट्री के अंदर से पुलिस ने पांच करोड़ की कीमत का 2,000 क्विंटल मीट बरामद किया था.

मेरठ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने मामले में संबंधित क्षेत्राधिकारी और खरखौदा क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक को अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई का निर्देश दिया. मामले में याकूब कुरैशी, संजीदा पत्नी याकूब कुरैशी, इमरान कुरैशी, फिरोज कुरैशी, मोहित त्यागी, फैजाब और मुजीब पर अवैध गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है. इस मामले में 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Prayagraj: अतीक अहमद के काम न आई सीएम योगी की तारीफ, भाई अशरफ की करोड़ों की संपत्ति होगी कुर्क

 

Trending news