बलुआ थाना क्षेत्र के सैदपुर पुल पर शख्स ने एक राहगीर को वीडियो बनाने के लिए मोबाइल थमा गंगा में लगा दी छलांग. मोबाइल में कैद हुई पूरी घटना.
Trending Photos
चंदौली : चंदौली के बलुआ थाना क्षेत्र के तिरगावां सैदपुर पुल से एक शख्स राहगीर से वीडियो बनवाते हुए गंगा में छलांग लगा दी. शख्स अपनी प्रेमिका का नाम लेते हुए छलांग लगा दी और राहगीर उसका वीडियो बनाता रहा. किसी ने उसे रोकने की जहमत नहीं उठाई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उक्त राहगीर से शख्स का मोबाइल लेकर छानबीन कर रही है.
राहगीर बनाता रहा वीडियो
दरअसल, सकलडीहा बाजार निवासी 22 वर्षीय दीपक सोनकर पुत्र सुरेश सोनकर शनिवार की शाम करीब 5 बजे एक राहगीर को रोका. राहगीर को अपना फोन देकर वीडियो बनाने को कहा. दीपक के कहने पर राहगीर वीडियो बनाता रहा इसी बीच दीपक अपनी प्रेमिका का नाम लेते हुए गंगा में छलांग लगा दी. थोड़ी देर बाद कोई हलचल न होने पर वीडियो बना रहा राहगीर मौके से फरार हो गया.
मोबाइल और बाइक बरामद
अन्य राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दीपक का मोबाइल और बाइक अपनी कब्जे में ले ली. पुलिस ने मोबाइल में खोजबीन के बाद घटना की जानकारी परिजनों को दी. परिजनों के आने के बाद पूरी घटना का खुलासा हुआ. पता चला कि दीपक अपनी प्रेमिका के नाम का वीडियो बनवाते हुए गंगा में कूद गया. पुलिस पूरे मामले को प्रेम-प्रसंग से जोड़कर देख रही है.
गोताखोर कर रहे तलाश
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिली कि सैदपुर पुल पर शनिवार शाम को एक बाइक मिलने की सूचना हुई. इस पर मौके पर पुलिस टीम को भेजा गया. टीम ने गंगा में कूदने वाले शख्स का आधार कार्ड, मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद कर लिया है. घर वालों को भी सूचना दे दी है. गोताखोर को लगाया गया है तलाश के लिए. साथ ही आसपास के थानों को घटना की जानकारी दे दी गई है.