UP Board Exam Date 2024: फरवरी में शुरू होगी यूपी बोर्ड परीक्षा, 55 लाख से ज्यादा विद्यार्थी होंगे शामिल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1981086

UP Board Exam Date 2024: फरवरी में शुरू होगी यूपी बोर्ड परीक्षा, 55 लाख से ज्यादा विद्यार्थी होंगे शामिल


UP board exam dates:यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमिडिएट परीक्षा 2024 के लिए इस बार 55 लाख से ज्यादा छात्र- छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया है. अब छात्रों को अपने एग्जाम डेटशीट का बेसब्री से इंतजार है. 

UP Board Exam Date 2024: फरवरी में शुरू होगी यूपी बोर्ड परीक्षा, 55 लाख से ज्यादा विद्यार्थी होंगे शामिल

UP Board Exam Date 2024: यूपी बोर्ड यानी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में हर साल लाखों की संख्या में विद्यार्थी बैठते हैं. इसी वजह से इसे एशिया का सबसे बड़ा बोर्ड एग्जाम कहा जाता है. साल 2024 के लिए 55 लाख से ज्यादा छात्र- छात्राओं ने यूपी बोर्ड के  10वीं, 12वीं परीक्षा के लिए रिजस्ट्रेशन किया है. बोर्ड ने आवेदन की आखिरी तारीख 10 सितंबर तक रखी  थी. जिसमें हाईस्कूल में 29 लाख 54 हजार 34 बच्चों ने आवेदन किया वहीं इंटरमिडिएट में 25 लाख 49 हजार 827 छात्रों ने आवेदन किया था.

परीक्षा का फार्म भरे सभी छात्रों को परीक्षा के तारीख का बहुत बेसब्री से इंतजार है. वही बोर्ड की तरफ से कक्षा 12वीं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. साल 2024 में यूपी बोर्ड 12 वीं के छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी. पहला चरण 25 जनवरी से 1 फरवरी तक तो वहीं दूसरा चरण 2 फरवरी से 9 फरवरी 2024 तक आयोजित किया जाएगा. हालांकि बोर्ड की तरफ से थ्योरी एग्जाम को लेकर कोई टाइम टेबल जारी नहीं किया गया है.  

बोर्ड की तरफ से पेश किये गये अधिकारिक आकड़ो में 58,67,398 लाख छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. लेकिन इस वर्ष रजिस्ट्रेशन में पिछले साल की अपेक्षा गिरावट देखने को मिली है. इसके पीछे सरकार की नकल विहिन परीक्षा और पेपर में सख्ती के वजह से छात्र यूपी बोर्ड के परीक्षा में बैठने से कतरा रहे हैं

Trending news