Free Smart Phone: यूपी में बंटेंगे 25 लाख मुफ्त स्मार्टफोन, जानें कैसे-कहां करें फटाफट आवेदन?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2613006

Free Smart Phone: यूपी में बंटेंगे 25 लाख मुफ्त स्मार्टफोन, जानें कैसे-कहां करें फटाफट आवेदन?

Free Smart Phone: उत्तर प्रदेश सरकार फिर युवाओं को फ्री स्मार्टफोन बांटने वाली है. इसके लिए स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत 25 लाख स्मार्टफोन खरीदे जाएंगे. इस पर 2493 करोड़ रुपये खर्च होंगे. जानिए कैसे इसका लाभ मिलेगा?

Free Smart Phone

Free Smart Phone: उत्तर प्रदेश के युवाओं को एक बार फिर फ्री स्मार्टफोन मिलने वाला है. जी हां, योगी सरकार युवाओं को फ्री स्मार्टफोन देने वाली है. इसके लिए 25 लाख स्मार्टफोन खरीदे जाएंगे. जिसमें 2493 करोड़ रुपये खर्च होंगे. सरकार स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत सरकार फ्री स्मार्टफोन बांटेगी. जानकारी के मुताबिक, एक स्मार्ट फोन की कीमत 9972 रुपये तय हुई है. इसके लिए बुधवार को कैबिनेट ने अंतिम बिड डॉक्यूमेंट को मंजूरी मिली है. यूपी डेस्को लखनऊ को नोडल एजेंसी नामित हुआ है.

अगर आप इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं तो यहां आपको सभी जानकारियां मिल जाएंगी. जिससे आपको फायदा मिलेगा. इसके अलावा आप राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट से ले सकते हैं. 

स्मार्ट फोन खरीदने की प्रक्रिया
दरअसल, जल्द ही स्मार्ट फोन खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी का कहना है कि प्रदेश में यूजी, पीजी या डिप्लोमा करने वाले स्टूडेंट्स को फ्री स्मार्ट फोन मिलेगा. सरकार के इस कदम से न सिर्फ इन स्टूडेंट्स  को पढ़ाई में मदद मिलेगी, बल्कि कई सरकारी, गैर सरकारी और स्वावलम्न योजनाओं में भी मदद मिलेगी.  

कुल 60.05 लाख डिवाइस की आपूर्ति
वित्तीय वर्ष 2021-22 में लागू पायलट योजना के तहत 22.80 लाख टैबलेट और 37.25 लाख स्मार्ट फोन यानी कुल 60.05 लाख डिवाइस की आपूर्ति होगी. जिसके मुकाबले 30 नवम्बर 2024 तक 13.35 लाख टैबलेट और 35.05 लाख स्मार्ट फोन यानि कुल 48.60 लाख डिवाइस बांटा जा चुका है. स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के लिए 4000 करोड़ रुपए का बजट है. इसके तहत 21 नवंबर 2024 तक 941 करोड़ रुपये का व्यय मंजूर किया गया है. वहीं, इस योजना के तहत 3058.59 करोड़ की राशि मौजूद है. जिसे ध्यान में रखते हुए 25 लाख स्मार्ट फोन खरीदने की योजना बनाई गई है.

योजना के लिए जरुरी दस्तावेज
आधार कार्ड
शैक्षणिक योग्यता संबंधी दस्तावेज
निवास प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो

कैसे और कहां करें अप्लाई?
अगर आप स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना यूपी का लाभ लेना चाहते है तो आपको किसी भी तरह के आवेदन करने की जरुरत नहीं है. अगर आप योजना का लाभ उठाने के पात्र हैं तो आप खुद ही योजना के लिए पंजीकृत हैं. आगे की पूरी प्रक्रिया की जिम्मेदारी शैक्षणिक संस्थानों, स्कूल और कॉलेज की होगी. यह शैक्षणिक संस्थान ही अपने छात्र-छात्राओं की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करेंगे. फिर सरकार शिक्षा संस्थान में पढ़ रहे युवाओं को फ्री स्मार्टफोन बांटेगी.

छात्रों के लिए खास निर्देश
स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत छात्रों के लिए पूरी प्रक्रिया में किसी भी समय कोई लॉगिन आईडी नहीं बनाई जाएगी. संबंधित कॉलेज विश्वविद्यालयों को अपने छात्र नामांकन डेटा प्रदान करेंगे, जिसे पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा. डेटा अपलोड और सत्यापित होने के बाद छात्र अपने टैबलेट/स्मार्टफोन की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. डाटा में किसी तरह की गड़बड़ी होने पर छात्र इसकी सूचना अपने कॉलेज के नोडल अधिकारी को दे सकते हैं. छात्रों को उनके टैबलेट/स्मार्टफोन की स्थिति के बारे में एसएमएस में नियमित अपडेट प्राप्त होते हैं.

यह भी पढ़ें: CM Yogi Cabinet Meeting: प्रयागराज में शानदार यमुना ब्रिज का ऐलान, यूपी कैबिनेट ने पूर्वांचल पर की तोहफों की बारिश

Trending news