एक्टर श्रेयस तलपड़े और आलोकनाथ 9 करोड़ के 'गोलमाल' में फंसे, लखनऊ में हुई एफआईआर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2628579

एक्टर श्रेयस तलपड़े और आलोकनाथ 9 करोड़ के 'गोलमाल' में फंसे, लखनऊ में हुई एफआईआर

Lucknow Hindi News: उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ समेत 7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराया गया है. इन लोगों पर करोड़ों की ठगी करने का आरोप लगा है. आइए जानते है पूरा मामला...  

Lucknow News

Lucknow Hindi News: अभिनेता आलोक नाथ और श्रेयस तलपड़े एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. ,जिसमें उन पर करोड़ों रुपये की ठगी करने का आरोप लगा है. आरोप है कि इन दोनों एक्टर्स ने एक कोऑपरेटिव सोसाइटी के निवेश योजनाओं का प्रचार किया, जिससे लोगों को दोगुना पैसा मिलने का लालच दिया गया. सोसाइटी ने पिछले छह साल में लाखों निवेशकों से करोड़ों रुपये जमा किए, लेकिन जब निवेशकों ने अपना पैसा वापस मांगा, तो इसके निदेशक फरार हो गए. 

क्या है पूरा मामला? 
लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट सोसाइटी ने निवेशकों को यह वादा किया था कि वे उनके पैसे को 6 साल में दोगुना कर देंगे. हालांकि, अब जब निवेशक अपने पैसे की वापसी की मांग कर रहे हैं, तो उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. इस धोखाधड़ी के कारण करीब 9.12 करोड़ रुपये की ठगी की गई है.

सोसाइटी ने श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ को ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया था, जिसके बाद निवेशकों ने उन्हें विश्वास किया. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और कई अन्य आरोपी भी इसमें शामिल हैं, जिनमें डॉक्टर उत्तम सिंह राजपूत, संजीव वर्मा, समीर अग्रवाल, शबाब हुसैन और आरके शेट्टी का नाम सामने आया है.
 
हरियाणा में भी FIR 
इसके अलावा, हरियाणा के मुरथल में भी इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है. वहां भी आरोपियों पर धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात के तहत केस दर्ज किया गया है. मामले की गहराई से जांच की जा रही है, और पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. 

और लखनऊ मेट्रो सेवा डेढ़ घंटे रही धड़ाम, एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों के छूटे पसीने, महिलाएं-बच्चे भी हुए परेशान

एमिटी यूनिवर्सिटी की बीए LLB छात्रा ने हॉस्टल में दे दी जान, मथुरा की अक्षिता उपाध्याय ने क्यों उठाया ये खौफनाक कदम

उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Lucknow News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!​

 

Trending news