महाकुंभ में ट्रेनी आईपीएस अफसरों की पाठशाला लग गई है. प्रयागराज में संगम किनारे चल रहे दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन में भीड़ से निपटने के लिए योगी सरकार ने पूरी कमर कस ली है. योगी सरकार ने बसंत पंचमी से पहले आईपीएस अफसरों की फौज उतार दी है.
Trending Photos
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में ट्रेनी आईपीएस अफसरों की पाठशाला लग गई है. प्रयागराज में संगम किनारे चल रहे दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन में भीड़ से निपटने के लिए योगी सरकार ने पूरी कमर कस ली है. योगी सरकार ने बसंत पंचमी से पहले आईपीएस अफसरों की फौज उतार दी है. इस बीच 270 ट्रेनी आईपीएस अफसर प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे हैं. इसमें 77 महिला अफसर शामिल हैं. हैदराबाद ट्रेनिंग सेंटर से संगम पहुंचे आईपीएस अफसरों को भीड़ से निपटने की परीक्षा होगी.
वहीं, योगी आदित्यनाथ ने बसंत पंचमी से ठीक कुछ घंटे पहले 7 और तेज तर्रार आईपीएस अफसरोंं को महाकुंभ भेजा है. इसमें आईपीएस राजेश सक्सेना, आईपीएस त्रिभुवन सिंह, आईपीएस विकाश कुमार वैद्य, आईपीएस एसके शुक्ला, आईपीएस अनिल कुमार पांडे, आईपीएस राजेश श्रीवास्तव और आईपीएस मनीष कुमार शांडिल्य शामिल हैं. बसंत पंचमी को देखते हुए इनकी ड्यूटी महाकुंभ में लगाई गई है.
राजेश सक्सेना को परेड की जिम्मेदारी
महाकुंभ पहुंचे आईपीएस राजेश सक्सेना कुंभ मेला के परेड क्षेत्र में तैनात रहेंगे. वहीं, आईपीएस अनिल कुमार पांडे जल पुलिस और बाढ़ राहत दल के साथ समन्वय करेंगे. आईपीएस मनीष कुमार शांडिल्य नोडल अधिकारी कुंभ मेला बनाए गए हैं. इसके अलावा आईपीएस राजेश श्रीवास्तव को कुंभ मेला अरेल क्षेत्र में तैनात किया गया है. बता दें कि मौनी अमावस्या में भगदड़ के बाद योगी ने 7 अफसरों को महाकुंभ भेजा गया था.
मौनी अमावस्या में भगदड़ के बाद 7 अफसर भेजे गए थे
इसमें देवरिया के मौजूदा एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी, आईपीएस एसपी लक्ष्मीनिवास मिश्र, एसपी राजधारी चौरसिया (प्रशासन) औऱ कानपुर नगर में डीसीपी पद पर तैनात श्रवण कुमार सिंह थे. वहीं, प्रांतीय पुलिस सेवा अधिकारियों की बात करें तो अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था के स्टॉफ अफसर) विकास चंद्र त्रिपाठी, बस्ती के पीपीएस अफसर ओमप्रकाश सिंह और श्रावस्ती के पीपीएस अफसर प्रवीण कुमार यादव भी महाकुंभ में भेजा है.
यह भी पढ़ें : बसंत पंचमी स्नान से 12 घंटे पहले सीएम योगी ने उतारी 7 और अफसरों की फौज, अब तक 19 को महाकुंभ में कमान
यह भी पढ़ें : बसंत पंचमी पर महाकुंभ में 8 घंटे चलेगा अखाड़ों का अमृत स्नान, महानिर्वाणी से निर्मल अखाड़ों तक नागा साधू-संतों की उतरेगी फौज