कौन हैं चूहों की बलि चढ़ाने वाले IPS रोहन झा, दिल्ली से कनेक्शन, एमबीए छोड़ पहनी पुलिस की वर्दी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2628373

कौन हैं चूहों की बलि चढ़ाने वाले IPS रोहन झा, दिल्ली से कनेक्शन, एमबीए छोड़ पहनी पुलिस की वर्दी

Who is IPS Rohan Jha: अपनी हरकतों से पूरे पुलिस महकमे को परेशान करने वाले आईपीएस अफसर रोहन झा के खिलाफ डीजीपी ने अब जांच के आदेश दे दिए हैं. 

IPS Rohan Jha

Who is IPS Rohan Jha: मुरादाबाद में तैनात आईपीएस अफसर रोहन झा अपनी हरकतों के चलते सुर्खियों में हैं. खुद को कल्कि आ अवतार बताने वाले आईपीएस अफसर रोहन झा ने पिछले दिनों दो चूहों की गर्दन काट दी. इतना ही नहीं आवास पर रही एक महिला अफसर को गालियां दीं. इतना ही नहीं एसपी ट्रैफ‍िक कार्यालय पहुंचकर तोड़फोड़ भी कर दी थी. अब उनकी इन हरकतों को देखते हुए डीजीपी प्रशांत कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं. आइये जानते हैं कौन हैं आईपीएस रोहन झा?....  

ऐसे चर्चा में आए 
दरअसल, मुरादाबाद में ट्रेनी आईपीएस अफसर रोहन झा पर आरोप है कि 26 जनवरी से 3 दिन पहले परेड ग्राउंड में पहले तो गाड़ी चलाई फिर अपने कपड़े उतारकर मिट्टी में लेट गए. इतना ही नहीं उनकी अजीबो गरीब हरकत यहीं नहीं थमी. आरोप है कि इसके बाद आईपीएस रोहन झा ने अपने आवास पर सिपाही को बुलाया और दरवाजा बंद कर 2 चूहों की गर्दन काट दी. चूहों की गर्दन काटकर हवन करने की बात कही. आईपीएस रोहन झा की इन हरकतों को सुनने के बाद सिपाही भाग खड़ा हुआ. आरोप है कि जब सिपाही भागने की कोशिश की तो आईपीएस ने उसे थप्पड़ जड़ दिया. 

एसपी ट्रैफ‍िक कार्यालय पहुंचकर मचाया उत्‍पात
इतना ही नहीं दूसरे दिन आईपीएस रोहन झा एसपी ट्रैफिक कार्यालय पहुंचे. यहां जमकर उत्पात मचाते हुए तोड़फोड़ की और कई रिकार्ड को फाड़ दिया. इस दौरान रोकने की कोशिश की गई तो ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को पीटा. इसकी जानकारी लगते ही एसपी सिटी मौके पर पहुंचे और आईपीएस को शांत कराकर एक निजी अस्पताल में ले गए. यहां उनका इलाज चल रहा है. आरोप है कि आईपीएस के बगल में एक महिला IPS का आवास है. IPS ने घटना से एक दिन पहले महिला IPS से भी अपशब्द कहे थे. इसकी जानकारी महिला IPS ने उच्चाधिकारियों को दी थी. 

कौन हैं आईपीएस रोहन झा?
जानकारी के मुताबिक, रोहन झा साल 2021 बैच के आईपीएस अफसर हैं. दिल्‍ली के रहने वाले रोहन झा का जन्‍म 20 अप्रैल 1992 को हुआ था. रोहन झा ने गणित विषय से बीएससी तक की पढ़ाई की है. इसके बाद वह ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में एमबीए किया. उनकी वर्तमान तैनाती मुरादाबाद में एएसपी के पद पर हैं. उनकी पोस्टिंग 2 सितंबर 2024 को हुई थी. रोहन झा को पिछले दिनों वरिष्ठ वेतनमान में प्रोन्नत किया गया है. 

यह भी पढ़ें : मुरादाबाद में आईपीएस ने काटी चूहों की गर्दन, कपड़े उतार जमीन पर लोटा, महिला अफसर को बकी गालियां, पूरा महकमा परेशान

यह भी पढ़ें : संभल में फिर गरजेगा बुलडोजर, हिंदू तीर्थों की 50 बीघा जमीन खाली कराने की तैयारी में प्रशासन

 

 

Trending news