Lucknow Metro News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चारबाग से एयरपोर्ट जाने वाली लाइन अचानक ठप हो गई है. मेट्रो अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी खराबी को शीघ्र ठीक किया जा रहा है
Trending Photos
Lucknow Hindi News: लखनऊ मेट्रो की चारबाग से एयरपोर्ट तक जाने वाली लाइन में अचानक 15 मिनट के लिए रुकावट आ गई, जिससे हजारों यात्री असुविधा का शिकार हो गए. शाम 4:30 बजे हुसैनगंज की दिशा से आ रही मेट्रो चारबाग स्टेशन से पहले ही रुक गई. इसके साथ ही मुंशी पुलिया से आने वाली मेट्रो भी 8 स्टेशनों पर रुक गई, और यात्री मेट्रो के चलने का इंतजार करते रहे.
घटना के दौरान यात्री घबराए हुए थे, क्योंकि मेट्रो बीच रास्ते में ही रुक गई थी और एक तरफ की मेट्रो सेवा पूरी तरह से ठप हो गई थी। एक यात्री ने बताया कि मेट्रो सचिवालय से निकलने के बाद अचानक झटका महसूस हुआ, लेकिन कुछ समय बाद स्थिति सामान्य हो गई. हुसैनगंज से चारबाग जाते समय मेट्रो अचानक रुकने से सफर कर रहे लोग परेशान हो गए.
लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के पीआरओ ने बताया कि हुसैनगंज और चारबाग के बीच हाईटेंशन लाइन में तकनीकी खराबी के कारण मेट्रो रुक गई थी, जिसे सुधार लिया गया. इसके बाद मेट्रो की सेवा सामान्य हो गई और यात्री बिना किसी परेशानी के यात्रा कर रहे हैं.
और पढे़ं: यूपी के आठ लाख कर्मचारियों की सैलरी पर संकट टला, 15 दिन की मोहलत दी
एक्टर श्रेयस तलपड़े और आलोकनाथ 9 करोड़ के 'गोलमाल' में फंसे, लखनऊ में हुई एफआईआर